WhatsApp Tips and Tricks: वाट्सऐप यूजर्स की सुविधा के लिए लगातार नए फीचर्स और अपडेट कर रहा है। हाल ही में इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप ने ऑनलाइन स्टेटस हाइड के फीचर को जारी किया। वहीं WhatsApp ने बेहतर क्वॉलिटी में फोटोज को शेयर करने के लिए भी फीचर को रोलआउट कर दिया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स और एचडी क्वॉलिटी में तस्वीर को भेज सकते है। आइए इस फीचर के बारे में जानते हैं।
WhatsApp ने लंबे इंतजार के बाद इस फीचर को पेश किया है। यूजर्स को फोटो अपलोड करते समय खराब कॉलिटी को लेकर लंबे समय से शिकायत हैं। इस फीचर में अब लोगों को फोटो भेजने के लिए उसकी क्वॉलिटी को चुनने का विकल्प मिलेगा। यूजर्स अच्छी क्वॉलिटी, ऑटो और डाटा सेवर में से किसी भी ऑप्शन को सिलेक्ट कर सकते हैं।
कैसे करें फोटो अपलोड क्वॉलिटी को सेट?
नए फीचर्स के तहत WhatsApp सेटिंग्स में लोगों को डेडिकेटेड फोटो अपलोड क्वॉलिटी विकल्प दिया गया है। यूजर्स को आईबटन से सेटिंग्स में जाना है। फिर Storage and date वाले विकल्प पर क्लिक करना है। अब सबसे नीचे मीडिया अपलोड क्वॉलिटी वाला विकल्प मिलेगा। इस पर क्लिक करने के बाद बेस्ट क्वॉलिटी, ऑटो और डाटा सेवर का ऑप्शन मिलता है। आप अपनी सुविधा के हिसाब से इससे सिलेक्ट कर सकते हैं।
कम्युनिटी फीचर जारी किया
WhatsApp ने कम्युनिटी फीचर को कुछ देशों के लिए रोल आउट किया है। यह फीचर मुख्य रूप से ग्रुप्स के लिए है। यह सब ग्रुप्स, मल्टीपल थ्रेड्स, अनाउंसमेंट चैनल आदि क्रिएट करने की सुविधा यूजर्स को देता है। WhatsApp पर एक कम्युनिटी बनाकर उसमें एक ही तरह के ग्रुप्स को ऐड कर सकते हैं।
Posted By: Kushagra Valuskar
- Font Size
- Close