Happy Valentines Day 2021 Wishes । हर वर्ष की तरह इस बार भी प्रेमी युगल 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे पूरे उत्साह के साथ मनाने की तैयारी कर रहे हैं। प्रेमी जोड़ों के लिए 14 फरवरी का दिन बेहद खास होता है और सभी युगल इन दिन का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार करते हैं और एक-दूसरे के प्रति अपनी भावनाएं जाहिर करते हैं। अधिकतर प्रेमी जोड़े अपनी भावनाओं का इजहार करते समय शायरी का तड़का भी लगा देते हैं। यदि आप भी अपने क्रश के लिए कोई खास शायरी या मैसेज भेजना चाहते हैं इन संदेशों का इस्तेमाल कर सकते हैं -
हर बार हम पर इल्जाम लगा देते हो मोहब्बत का,
कभी खुद से भी पूछा है कि इतनी खूबसूरत क्यों हो
Happy Valentines Day My Love
आँखों की गहराई को समझ नहीं सकते
होंठों से कुछ कह नहीं सकते
कैसे बयां करें हम आपको हाल इस दिल का
तुम्हीं हो जिसके बगैर हम रह नहीं सकते
Happy Valentines Day !! I love You !!
इन आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है
दिन कोई भी हो लेकिन त्यौहार हो जाता है
Happy Valentines Day !! I love You !!
मेरी बस एक तमन्ना थी जो हसरत बन गई,
कभी तुमसे दोस्ती थी अब मोहब्बत बन गई।
कुछ इस तरह शामिल हुए तुम जिंदगी में,
सिर्फ तुम्हें ही सोचते रहना मेरी आदत बन गई
Happy Valentines Day !! I love You !!
कुछ सोचूं तो तेरा ही खयाल आता है,
कुछ बोलू तो तेरा नाम आता हैं।
कब तक मैं छुपाऊं अपने दिल की बात,
तेरी हर एक अदा पे हमे प्यार आता है।
Happy Valentines Day !! I love You !!
Posted By: Sandeep Chourey
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
- #Happy Valentine Day 2021
- #Happy Valentine Day Wishes
- #Happy Valentine Day messages
- #Happy Valentine Day quotes
- #Happy Valentine Day images
- #Happy Valentine Day Facebook
- #Happy Valentine Day WhatsApp
- #Happy Valentine Day status