Narmada Jayanti Wishes 2021: हर साल माघ शुक्ल के पक्ष सप्तमी को मां नर्मदा की जयंती मनाई जाती है। अंग्रेजी कैलेंडर के हिसाब से यह दिन 19 नवंबर, शुक्रवार को है। इस दिन मध्य प्रदेश में उन स्थानों पर विशेष आयोजन हो रहा हैं जहां से मां नर्मदा गुजर रही हैं। जगह-जगह नर्मदा पूजा और नर्मदा आरती की तैयारियां की जा रही हैं। घाटों को सुंदर तरीके से सजाया गया है। मध्य प्रदेश के अमरकंटक से निकलने वाली मां नर्मदा के लिए कहा जाता है कि मां गंगा की तरह यह पाप नाशनी है। यानी इसमें डुबकी लगाने से समस्त पापों का नाश हो जाता है। इंटरनेट मीडिया के दौर में Narmada Jayanti Wishes 2021 का दौर शुरू हो चुका है। यहां देखिए ऐसे ही मैसेज, शायरी और क्रिएटिव्स-
शीतल सी, मनोरम सी,
उमंग से भर देती है,
नर्मदा मां हर ख्वाहिश पूरी कर देती हैं।
नर्मदा जयंती 2021 की हार्दिक शुभकामनाएं
----------------
शांत रहे आपका मन
जैसे समुद्र का किनारा
मुसीबतों को पार करते जाए आप
जैसे पानी में मझधारा
बिना रुके आगे बढ़ते जाए आप
जैसे नर्मदा की धारा।
नर्मदा जयंती 2021 की हार्दिक शुभकामनाएं
------------------
जो नर तुम में नित्य नहाता,
रुद्र लोक मे पूजा जाता,
जड़ी बूटियां तट पर राजें,
मोहक दृश्य सदा हीं साजें।
नर्मदा जयंती 2021 की हार्दिक शुभकामनाएं
---------------------
शुद्ध है इनका जल
बहता है कल-कल
जो भी इस में नहाए
वह हो जाए निर्मल।
नर्मदा जयंती 2021 की शुभकामनाएं
-----------------
नहिं जानूँ मैं तुम्हरी पूजा,
और सहारा नहीं मम दूजा,
हो प्रसन्न ऊपर मम माता,
तुम ही मातु मोक्ष की दाता
नर्मदा जयंती की शुभकामनाएं 2021
---------------
तरंग रंग सर्वदा, नमामि देवी नर्मदा.
नर्मदा जयंती की आपको शुभकामनाएं!
Narmada Jayanti 2021
-----------------
सदा अपना आशीर्वाद
हम भक्तों पर बनाए रखना
हमारे दुख भरे रास्तों पर
अपनी कोमलता की चादर बिछाए रखना
नर्मदा जयंती की शुभकामनाएं 2021
------------------
जो नर तुम में नित्य नहाता,
रुद्र लोक मे पूजा जाता,
जड़ी बूटियां तट पर राजें,
मोहक दृश्य सदा हीं साजें
नर्मदा जयंती की शुभकामनाएं 2021
------------------
लगा के डुबकी तुझमें
हम तन-मन को साफ करते हैं
जिनके संग बुरा किया, उनसे माफी मांगते
मेरे संग बुरा करने वालों को माफ करते हैं
नर्मदा जयंती की शुभकामनाएं 2021
-------------------
पाप को नाश कर
सुख समृद्धि प्रदान करने वाली
माँ नर्मदा की जयंती पर आप सभी को बधाई
नर्मदा जयंती की शुभकामनाएं 2021
------------------
दर्शन देने कभी तो, द्वार आओ हमारी
मुझ पर हमेशा बनी रहे कृपा की छांव तुम्हारी।
नर्मदा जयंती 2021 की हार्दिक बधाई
----------------
नहिं जानूँ मैं तुम्हरी पूजा,
और सहारा नहीं मम दूजा,
हो प्रसन्न ऊपर मम माता,
तुम ही मातु मोक्ष की दाता।
नर्मदा जयंती 2021 की शुभकामनाएं
-----------------
दर्शन करत पाप कटि जाते,
कोटि भक्त गण नित्य नहाते।
जो नर तुमको नित ही ध्यावै,
वह नर रुद्र लोक को जावैं।
नर्मदा जयंती 2021 की शुभकामनाएं
---------------
पाप को नाश कर
सुख समृद्धि प्रदान करने वाली
माँ नर्मदा की जयंती पर आप सभी को बधाई
Posted By: Arvind Dubey
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
- #Narmada Jayanti 2021
- #Narmada Jayanti Shayari 2021 In Hindi
- #Narmada Jayanti Quotes 2021 In Hindi
- #Narmada Jayanti Messages
- #नर्मदा जयंती 2021