National Farmers Day 2020 नए कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन के बीच आज देश में राष्ट्रीय किसान दिवस भी उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। देश में हर वर्ष 23 दिसंबर को राष्ट्रीय किसान दिवस (National Farmers Day) मनाया जाता है। दरअसल राष्ट्रीय किसान दिवस पूर्व प्रधानमंत्री और किसानों के मसीहा माने जाने वाले नेता चौधरी चरण सिंह (Chaudhary Charan Singh) के जन्मदिवस पर मनाया जाता है। चौधरी चरण सिंह का जन्म 23 दिसंबर 1902 को मेरठ में हुआ था। आज राष्ट्रीय किसान दिवस पर इन बधाई संदेशों के साथ अपने दोस्तों, परिचितों व किसानों भाईयों को शुभकामनाएं दे सकते हैं -
जमीन जल चुकी है आसमान बाकी है,
सूखे कुएँ तुम्हारा इम्तहान बाकी है,
वो जो खेतों की मेढ़ों पर उदास बैठे हैं,
उनकी आखों में अब तक ईमान बाकी है,
बादलों बरस जाना समय पर इस बार,
किसी का मकान गिरवी तो किसी का लगान बाकी है.
राष्ट्रीय किसान दिवस की शुभकामनाएं
छत टपकती हैं, .. उसके कच्चे घर की
फिर भी वो किसान करता हैं दुआ बारिश की
राष्ट्रीय किसान दिवस की शुभकामनाएं
मत मारो गोलियों से मुझे, मैं पहले से एक दुखी इंसान हूँ,
मेरी मौत कि वजह यही हैं, कि मैं पेशे से एक किसान हूँ
राष्ट्रीय किसान दिवस की शुभकामनाएं
नही हुआ हैं अभी सवेरा, पूरब की लाली पहचान,
चिड़ियों के उठने से पहले, खाट छोड़ उठ गया किसान
राष्ट्रीय किसान दिवस की शुभकामनाएं
त्याग और तपस्या का दूसरा नाम है किसान, उनकी निःस्वार्थ सेवा और कठोर परिश्रम को प्रणाम
राष्ट्रीय किसान दिवस की शुभकामनाएं
देश के सभी किसानों का हृदय से वंदन, आपकी दिन-रात की मेहनत से ही हमारा जीवन है
राष्ट्रीय किसान दिवस की शुभकामनाएं
किसानों के हित में काम कीजिए, किसानों का जीवन बेहतर बनाएं
राष्ट्रीय किसान दिवस की शुभकामनाएं
आओ हम शुरुआत करे, किसानों का आभार करें
राष्ट्रीय किसान दिवस की शुभकामनाएं
इसलिए मनाया जाता है राष्ट्रीय किसान दिवस
पूर्व प्रधानमंत्री चरण सिंह को किसानों के लिए किए गए अभूतपूर्व विकास के लिए याद किया जाता है। उन्होंने हमेशा ही देश के किसान को ऊपर उठाने वाली नीतियों को प्राथमिकता दी थी। चौधरी चरण सिंह के प्रयास से ही साल 1952 में जमींदारी उन्मूलन विधेयक पारित हो सका था। कृषि और किसानों के लिए किए गए उनके महत्वपूर्ण कार्यों को देखते हुए साल 2001 से हर साल 23 दिसंबर को राष्ट्रीय किसान दिवस मनाया जाने लगा।
Posted By: Sandeep Chourey
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे