Reliance Jio Cheapest Prepaid Plan: रिलायंस जियो ने टेलीकॉम सेक्टर में नई क्रांति ला दी है। जियो देश की सबसे अच्छी टेलीकॉम कंपनियों में से एक है। Jio हमेशा अपने यूजर्स को किफायती दरों पर प्लान पेश करता है। ऐसे ही एक सस्ते प्रीपेड प्लान के बारे में हम आज आपको बताने जा रहे हैं। जियो का 75 रुपये का प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा और अन्य बेनिफिट्स के साथ आता है। आइए इस प्लान के बारे में विस्तार से जानते हैं।
जियो का सस्ता प्लान
जियो के सबसे सस्ते प्रीपेड प्लान की कीमत 75 रुपये है। इस प्लान की वैलिडिटी कुल 23 दिनों की है। 75 रुपये के इस प्लान में काफी बेनिफिट्स ऑफर किए जा रहे हैं।
अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा और बहुत कुछ
Jio के इस प्लान में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 2.5 जीबी डेटा प्रति माह और 50 SMS शामिल हैं। डेटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 60 केबीपीएस हो जाएगी। साथ ही इस प्लान के साथ जियो सिनेमा, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड सब्सक्रिप्शन मिलता है।
कहां से करें रिचार्ज?
जियो के इस प्लान को कंपनी वेबसाइट से रिचार्ज कर सकते हैं। साथ ही My Jio App से प्लान को रिचार्ज कर सकते हैं। इसके अलावा पेटीएम, गूगल पे और फोन पे से भी 75 रुपये वाले प्लान को रिचार्ज किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें-
Mobile Addiction in Children: बच्चे को पड़ गई है स्मार्टफोन चलाने की लत, इस तरह छुड़वाएं ये आदत
Netflix New Feature: नेटफ्लिक्स प्रोफाइल ट्रांसफर फीचर हुआ लॉन्च, यूजर्स को होगा ये फायदा
Posted By: Kushagra Valuskar
- # prepaid plan
- # cheapest prepaid plan
- # jio
- # reliance jio
- # jio cheapest plan
- # jio prepaid plan
- # jio rs 75 plan
- # naidunia