Vijay Diwas 16 December 2020: देश में हर साल 16 दिसंबर को भारत-पाकिस्तान के बीच हुई 1971 की जंग की जीत की याद और युद्ध में शहीद जवानों के सम्मान में विजय दिवस मनाया जाता है। 1971 में हुए घमासान भारत पाक युद्ध को अब आधी सदी हो चुका है, जब पाकिस्तान ने भारत के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था। 16 दिसंबर 1971 को पाकिस्तानी सेना के 93000 सैनिकों ने भारत से बहादुर सैनिकों के सामने सरेंडर कर दिया था। तब यह संघर्ष बांग्लादेश मुक्ति संग्राम का परिणाम था। जब बांग्लादेश पूर्वी पाकिस्तान के नाम से जाना जाता था। तब से देश में हर वर्ष 16 दिसंबर को विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। विजय दिवस पर आप भी इन संदेशों को सोशल मीडिया पर अपने परिचितों, दोस्तों या रिश्तेदारों को शेयर कर देश के वीर जवानों से श्रद्धांजलि दे सकते हैं।
नहीं सिर्फ जश्न मनाना, नहीं सिर्फ झंडे लहराना
ये काफी नहीं है वतन पर, यादों को नहीं भुलाना
जो कुर्बान हुए उनके लफ़्ज़ों को आगे बढ़ाना
खुद के लिए नही ज़िन्दगी वतन के लिए लुटाना
विजय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
==========
उनके हौसले का भुगतान क्या करेगा कोई
उनकी शहादत का क़र्ज़ देश पर उधार है
आप और हम इस लिए खुशहाल हैं क्योंकि
सीमा पे सैनिक शहादत को तैयार हैं
विजय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
==========
जब आँख खुले तो धरती हिन्दुस्तान की हो
जब आँख बंद हो तो यादेँ हिन्दुस्तान की हो
हम मर भी जाए तो कोई गम नही लेकिन
मरते वक्त मिट्टी हिन्दुस्तान की हो
विजय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
==========
कुछ नशा तिरंगे की आन का है
कुछ नशा मात्रभूमि की शान का है
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है
विजय दिवस की हार्दिक बधाई
==========
लिख रहा हूं मैं अजांम जिसका कल आगाज आयेगा
मेरे लहू का हर एक कतरा इकंलाब लाऐगा
मैं रहूँ या ना रहूँ पर ये वादा है तुमसे
मेरा कि मेरे बाद वतन पर मरने वालों का सैलाब आयेगा
विजय दिवस की हार्दिक बधाई
==========
कुछ नशा तिरंगे की आन का है
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है
हम लहरायेंगे हर जगह यह तिरंगा
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है

विजय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
==========
मुझे तन चाहिए न धन चाहिए
बस अमन से भरा ये वतन चाहिए
जब तक जिंदा रहूँ इस मात्रभूमि के लिए
और जब मरू तो तिरंगा कफ़न चाहिए
विजय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
==========
आज सलाम है उन वीरो को
जिनके कारण ये दिन आता है
वो माँ खुशनसीब होती है
बलिदान जिनके बच्चो का
देश के काम आता है
हैप्पी विजय दिवस
==========
भारत माता तेरी गाथा
सबसे ऊँची तेरी शान
तेरे आगे शीश झुकाये
दे तुझको हम सब सम्मान
भारत माता की जय
हैप्पी विजय दिवस
==========
ना जुबान से, ना निगाहों से
ना दिमाग से, ना रंगों से
ना ग्रीटिंग से, ना गिफ्ट से
आपको विजय दिवस मुबारक
डायरेक्ट दिल से
==========
हम अपने खून से लिखेंगे कहानी ऐ वतन मेरे
करे कुर्बान हंस कर ये जवानी ऐ वतन मेरे
दिली ख्वाइश नहीं कोई मगर ये इल्तजा बस है
हमारे हौसले पा जाये मानी ऐ वतन मेरे
विजय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
==========
मिलते नही जो हक वो लिए जाते हैं
है आजाद हम पर गुलाम किये जाते हैं
उन सिपाहियों को रात-दिन नमन करो
मौत के साए में जो जिए जाते हैं
विजय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
==========
ये बात हवाओं को बताये रखना
रोशनी होगी चिरागों को जलाये रखना
लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना
विजय दिवस की हार्दिक बधाई
Posted By: Sandeep Chourey
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
- #विजय दिवस 2020
- #विजय दिवस 2020 मैसेज
- #Vijay Diwas 2020
- #विजय दिवस कोट्स
- #Vijay Diwas Quotes
- #Vijay Diwas Wishes
- #Vijay Diwas messages
- #विजय दिवस कविताएं
- #Vijay Diwas 2020 poems
- #विजय दिवस व्हाट्सएप मैसेज
- #Vijay Diwas 2020 WhatsApp
- #फेसबुक मैसेज विजय दिवस
- #Vijay Diwas 2020 Facebook
- #विजय दिवस 16 दिसंबर
- #Vijay Diwas Shayari