Whatsapp Down । दुनिया में सबसे ज्यादा उपयोग में आने वाली इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस Whatsapp का सर्वर फिर से बहाल हो गया है। गौरतलब है कि करीब 2 घंटे तक सर्वर डाउन हो गया था। मिली जानकारी के मुताबिक मेटा कंपनी के स्वामित्व वाले Whatsapp सर्विस कुछ देर पहले ही बंद हुई थी, जैसे ही व्हाट्सअप का सर्वर डाउन हुआ, ट्विटर पर यह ट्रेंड करने लगा था। मेटा के स्वामित्व वाला इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप मंगलवार को भारत सहित कई देशों में यूजर के लिए डाउन हो गया था। लोगों को व्हाट्सएप के जरिए मैसेज भेजने और मैसेज प्राप्त करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ट्रैकर्स के अनुसार कई अन्य देशों ने भी व्हाट्सएप के साथ इस मुद्दे दिक्कतें आ रही है। डाउनडेटेक्टर के अनुसार, 70 प्रतिशत व्हाट्सएप यूजर्स ने संदेश भेजने में समस्या की सूचना दी, जबकि 24 प्रतिशत को सर्वर कनेक्शन में समस्या थी और 7 प्रतिशत ने कहा कि वे ऐप के मुद्दों का सामना कर रहे थे।
मिली जानकारी के मुताबिक Whatsapp की सेवाएं बीते 30 मिनट से बंद है और किसी भी तरह के मैसेज आना पूरी तरह से बंद हो गया है। Whatsapp का सिस्टम क्रैश हो गया है और कंपनी ने अभी तक इस बारे में कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है कि इसे कब तक ठीक कर लिया जाएगा। मेटा के प्रवक्ता ने जानकारी दी है कि भारत सहित यूरोप, दक्षिण एशिया व मध्य पूर्व में भी Whatsapp की सेवाएं प्रभावित हुए है और जल्द ही सर्वर को ठीक कर लिया जाएगा।
व्हाट्सएप सेवाएं पिछले 30 मिनट से डाउन हैं। pic.twitter.com/5zcl4Ixatl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 25, 2022
WhatsApp down, unable to send messages to groups pic.twitter.com/L13HBx97gT
— Kenyans.co.ke (@Kenyans) October 25, 2022
People coming to twitter after #whatsappdown 😭😂 pic.twitter.com/EHjAdwSbXz
— REBEL𓃵 (@kingufanikkada) October 25, 2022
When WhatsApp is down and you don't know what to do with your life.#whatsappdown pic.twitter.com/bFUVKfcb82
— 💭 (@flaani_hun_yar) October 25, 2022
People Coming to Twitter to see if WhatsApp is down#whatsappdown pic.twitter.com/S124gX8qqO
— 👌⭐👑 (@superking1815) October 25, 2022
Posted By: Sandeep Chourey
- Font Size
- Close