WhatsApp Privacy Policy: वॉट्सऐप (WhatsApp) ने भारी विरोध के बाद प्राइवेसी पॉलिसी अपडेट (Privacy Policy Update) को रोक दिया है। कंपनी ने कहा कहना है कि इससे यूजर्स को पॉलिसी के बारे में जानने और रिव्यू करने के लिए ज्यादा समय मिलेगा। वॉट्सऐप (WhatsApp) ने कहा, लोगों के बीच गलत जानकारी फैल गई है, जिसके बाद प्राइवेसी पॉलिसी को स्थगित करने का फैसला लिया गया है। गौरतलब है कि इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप में 8 फरवरी से नई पॉलिसी लागू होने वाली थी। जिसमें यूजर्स को टर्म्स एंड कंडीशन (Terms and Conditons) का मैसेज आ रहा था। जिसे एक्सेप्ट करना था, नहीं तो अकाउंट सस्पेंड हो जाएगा। वॉट्सऐप (WhatsApp) ने अपने ब्लॉग पोस्ट में स्पष्ट किया 8 फरवरी को किसी का अकाउंट सस्पेंड या डिलीट नहीं होगा। इसके साथ ही हम प्राइवेसी और सिक्योरिटी को लेकर फैले भ्रम को दूर करने के लिए काम कर रहे हैं। मैसेजिंग ऐप ने लिखा कि हमनें लोगों को एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड की सुविधा दी है। हम सुरक्षा तकनीक को आगे भी इस तरह बनाए रखेंगे। कंपनी ने बताया कि वॉट्सऐप के मैसेज फेसबुक (Facebook) के स्टोर पर सेव नहीं होते हैं।
कंपनी ने लिखा कि आज हर कोई वॉट्सऐप पर बिजनेस नहीं करता है। हम सोचते हैं कि भविष्य में और लोग ऐसा करना पसंद करेंगे। साथ ही नया अपडेट फेसबुक के साथ डेटा शेयर करने की हमारी क्षमता का विस्तार नहीं करता है। मिसकम्यूनिकेशन ने यूजर्स को यह समझाने में फेसबुक की चुनौती को उजागर किया है कि कंपनी उनकी गोपनीयता को गंभीरता से लेती है। क्या है पूरा मामला वॉट्सऐप ने हाल ही में सेवा की शर्तों और गोपनीयता की नीति के बारे में अपडेट दे रहा था। जिसमें बताया गया था, वह यूजर्स के डाटा को फेसबुक के साथ किस तरह शेयर करती है। नए अपडेट में कहा गया था कि वॉट्सऐप का आगे इस्तेमाल करने के लिए 8 फरवरी 2021 तक नई शर्तों को मानना होगा। इसके बाद लोगों के बीच मैसेजिंग ऐप को लेकर काफी गुस्सा था। जिसके बाद सिग्नल (Signal) और टेलीग्राम (Telegram) ऐप के डाउनलोडर्स काफी बढ़ गए। पिछले हफ्ते सिग्नल को एपल प्ले स्टोर पर सबसे ज्यादा डाउनलोड किया गया। 11 जनवरी को 13 लाख लोगों ने इस ऐप को डाउनलोड किया। वहीं सिग्रल के को-फाउंडर ब्रायन एक्टन (Brian Acton) ने साफ है कि उनकी सुरक्षित मैसेजिंग सर्विस है। वे इसका इस्तेमाल व्यापार के लिए नहीं करेंगे।
We want to address some rumors and be 100% clear we continue to protect your private messages with end-to-end encryption. pic.twitter.com/6qDnzQ98MP
— WhatsApp (@WhatsApp) January 12, 2021
Posted By: Arvind Dubey
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
- #WhatsApp privacy policy
- #WhatsApp data
- #How to WhatsApp
- #WhatsApp updates
- #WhatsApp service terms
- #WhatsApp privacy policy
- #WhatsApp pop-up message
- #व्हाट्सऐप