किचन में काली मिर्च का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन ज्योतिष में भी काली मिर्च का खास महत्व माना जाता है। इससे जुड़े कुछ उपाय करने से आपको जीवन में तरक्की मिलेगी।
नौकरी से जुड़ी परेशानियों को दूर करने के लिए सोमवार के दिन 1 काली मिर्च शिवलिंग पर चढ़ाएं। मान्यता है कि ऐसा करने से भोलेनाथ की कृपा आपके ऊपर बरसेगी।
इंटरव्यू या किसी शुभ कार्य के लिए जाते समय मुख्य द्वार की चौखट पर 1 काली मिर्च रख दें। इसके बाद बाहर जाते समय मिर्च पर पैर रखकर निकलें।
काली मिर्च पर पैर रखकर घर से बाहर निकलने से आपको कार्य में सफलता मिलेगी। यह उपाय खासकर नौकरी के लिए आप कर सकते हैं।
यदि आप मनपसंद नकौरी पाना चाहते हैं तो मंगलवार के दिन 5 काली मिर्च लेकर पूर्व की ओर मुंह करके खड़े हो जाएं। इस दौरान भगवान से अच्छी नौकरी मिलने की प्रार्थना करें।
यदि आप धन हानि से परेशान हो गए हैं तो शाम के समय 5 मिर्च के दानों को 7 बार सिर के ऊपर से घुमाएं। इसके बाद उन्हें चौराहे पर जाकर चारों दिशाओं में फेंक दें। ऐसा करने से आपको नुकसान से छुटकारा मिल जाएगा।
काली मिर्च के उपाय अपनाने से आपको जीवन में सफलता मिलेगी। इतना ही नहीं, नौकरी और व्यापार में भी तरक्की के नए रास्ते खुल जाते हैं।
इस लेख में दी गई सूचना सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। इसके जरिए हमारी तरफ से कोई दावा नहीं किया जा रहा है और पुष्टि भी हम नहीं कर रहे हैं।
यहां हमने जाना कि काली मिर्च के उपायों से कैसे सफलता प्राप्त हो सकती है। ऐसी ही अन्य धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ