हिंदू धर्म में निर्जला एकादशी का दिन काफी अहम माना जाता है। इस दिन भगवान विष्णु की कृपा से 3 राशि के जातकों की किस्मत का ताला खुलेगा।
पंचांग के अनुसार, हर साल ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि पर निर्जला एकादशी मनाई जाती है। इस बार 6 जून को निर्जला एकादशी व्रत किया जाएगा।
निर्जला एकादशी वाले दिन पानी तक को ग्रहण नहीं किया जाता है। निर्जला एकादशी 3 राशियों के लोगों के लिए शुभ होने वाला है।
भगवान विष्णु की कृपा से इस सिंह के लोगों को करियर में बड़ी कामयाबी हासिल हो सकती हैं। साथ ही, अचानक धन में वृद्धि होगी।
मिथुन राशि वालों के लिए भी निर्जला एकादशी लाभकारी रहेगी, क्योंकि इस राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।
मेष राशि वालों की नौकरी में प्रमोशन होगा। यदि आप कारोबार करते हैं, तो उसमें शानदार लाभ होता हुए नजर आ सकता है।
लेख में दी गई सभी जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।