आमतौर पर घर के बड़े-बुजुर्ग कुछ खराब आदतों को बदलने की सलाह देते हैं। वास्तु शास्त्र में भी बताया गया है कि कुछ कार्यों को करने वाले इंसान हमेशा पैसों को लेकर चिंतित रहते हैं।
वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि व्यक्ति की कुछ आदतें उसकी आर्थिक स्थिति पर बुरा असर डालती है। इतना ही नहीं, ऐसे लोगों को पाई-पाई के लिए तरसना पड़ता है।
कार में बैठकर जाते समय लोग सड़क पर थूकते हैं, लेकिन कहीं भी थूकना सही नहीं होता है। वास्तु शास्त्र के मुताबिक, ऐसा करने वाले के पास यश की कमी रहती है।
वास्तु शास्त्र की मानें तो बगैर जगह देखकर थूकने वाले इंसान का मान-सम्मान भी समाज में कम होता है। इससे बचने के लिए यह गलती भूलकर भी न करें।
वास्तु शास्त्र में जूते-चप्पल रखने की लिए सही जगह और दिशा का उल्लेख मिलता है। कुछ लोग घर में किसी भी जगह पर जूते या चप्पल रख देते हैं, जो सही नहीं है।
धार्मिक मान्यता के अनुसार, जूते-चप्पल किसी भी जगह फेंकने की आदत न सुधरने पर शनि देव नाराज हो जाते हैं। इसके अलावा, शनि के अशुभ प्रभाव का सामना करना पड़ता है।
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, आदमी को पानी को बर्बाद करने से भी बचना चाहिए। ऐसा करने वालों की जेब में पैसे नहीं टिकते हैं।
शास्त्रों में बताया गया है कि इंसान को सुबह उठने के बाद भगवान का नाम लेना चाहिए। ईश्वर का नाम लेने से घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं करती है।
वास्तु शास्त्र में कुछ गलत आदतों को बदलने की सलाह दी गई है। ऐसी ही अन्य धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ