गेहूं को घुन और कीड़ों से बचाने के लिए करें 4 घरेलू उपाय


By Ram Janam Chauhan27, May 2025 02:10 PMnaidunia.com

गर्मियों के मौसम में तेज गर्मी और उमस के कारण गेहूं में घुन और कीड़े लगने की समस्या हो सकती है। ऐसे में अगर आप ये 4 उपाय करते हैं, तो घुन की समस्या से राहत मिल सकती है।

क्यों होती है घुन की समस्या?

यह समस्या नमी और गलत तरीके से स्टोर करने के कारण हो सकती है। जिसके वजह से घुन और कीड़े लग सकते हैं।

नीम की सूखी पत्तियां रखें

अगर आप गेहूं की बोरियों में नीम की सूखी पत्तियां रखते हैं, तो इससे घुन को दूर रखने में मदद मिल सकती है।

लौंग करें इस्तेमाल

लौंग में एंटी-बैक्टीरियल गुण और इसकी महक तेज होती है। जिसके कारण कीड़े-मकोड़ों को दूर रख सकते हैं।

फिटकरी करें इस्तेमाल

फिटकरी को किसी कपड़े में बांधकर बोरी में रख देते हैं, तो इससे गेहूं में घुन और किसी प्रकार के कीड़े-मकोड़े लगने से सुरक्षा मिल सकती है।

धूप में सुखाएं

अगर आप गेहूं को धूप में सूखाते हैं, तो इससे कीड़े और घुन लगने की समस्या कम हो सकती है। साथ ही, इससे गेहूं सही रहता है।

सुरक्षित रहता है गेहूं

अगर आप इन 4 घरेलू नुस्खों को फॉलो करते हैं, तो इससे गेहूं को लंबे समय तक सही रखने में मदद मिल सकती है।

यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए दी गई है, ऐसी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें। naidunia.com

कमर 36 से 32 करने के लिए करें ये 4 एक्सरसाइज