नमक के इन 4 उपायों से होगी बरकत


By Ayushi Singh05, Jun 2025 06:50 PMnaidunia.com

अक्सर लोग जीवन में बरकत के लिए कई उपायों को अपनाते हैं और ज्योतिष शास्त्र में नमक का विशेष महत्व है। आइए जानते हैं कि नमक के किन 4 उपायों से बरकत होगी-

दूर होगा आर्थिक संकट

जीवन में आर्थिक संकट दूर करने के लिए एक कांच की गिलास में पानी लें और उसमें नमक मिलाकर दक्षिण-पश्चिम दिशा में रख दें। हर 15 दिन में इस पानी को बदलते रहें। इस उपाय को करने से आर्थिक संकट से छुटकारा मिल सकता है।

होती है बरकत

नमक के डिब्बे में चार-पांच लौंग डाल दें। ऐसा करने से माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और घर में बरकत भी होती है।

दूर होती है नकारात्मक ऊर्जा

कहा जाता है कि नमक के पानी का पोंछा लगाने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और इससे सकारात्मक ऊर्जा का संचार बना रहता है।

दूर होते हैं क्लेश

अगर लंबे समय से पति-पत्नी के बीच क्लेश चल रहे हैं को एक गिलास पानी में नमक मिलाकर बेडरूम में रख दें। इस पानी को हर हफ्ते बदलते रहें।

मुख्य द्वार पर बांधें

कहा जाता है कि नमक की पोटली को मुख्य द्वार पर बांधने से बुरी शक्तियों का प्रवेश नहीं होता है और इससे सुख-शांति का वास होता है।

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई सभी जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।

नमक के इन 4 उपायों से बरकत होगी। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

कलावा बांधने का शुभ दिन कौन सा है?