दिवाली का त्योहार आने में अब कुछ ही दिन बचे है। ऐसे में कुछ उपायों को इससे पहले ही करने से धन की देवी आपसे प्रसन्न हो सकती है।
हिंदू धर्म में धन की देवी मां लक्ष्मी का विशेष स्थान माना जाता है। इनकी कृपा से ही लोगों के जीवन में पैसों का अंबार लगता है।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, दिवाली से पहले मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए रोजाना शाम को सरसों के तेल का दीपक जलाना चाहिए।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, तुलसी का पौधा पवित्र माना जाता है, क्योंकि इस पर मां लक्ष्मी का वास होता है। इस पौधे को घर के आंगन में लगाएं।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए झाड़ू का दान करना चाहिए। दिवाली से पहले शुक्रवार को झाड़ू का दान करें।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, धन की देवी को प्रसन्न करने के लिए तिजोरी में तुलसी की मंजरी रखनी चाहिए।
लेख में दी गई सभी जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।