कमर दर्द से परेशान है, तो रोज करें 4 योगासन


By Arbaaj11, Jul 2024 10:45 AMnaidunia.com

आजकल लोगों छोटी उम्र में ही समस्याओं के शिकार होते जा रहे हैं। ज्यादा देर तक बैठने के कारण कई लोगों के कमर में दर्द होने लगता है। कमर दर्द की समस्या लोगों में तेजी से फैल रही है। आइए जानते है किन योगासन के करने से दर्द कम हो सकता है।

योगासन करें

शरीर के लिए रोजाना योगासन करना फायदेमंद होता है, क्योंकि योगासन करने से शरीर को फिट रखा जा सकता है। इसके साथ ही, कई समस्याओं में भी कारगर होता है।

कमर दर्द

अगर किसी व्यक्ति के कमर में दर्द रहता है, तो उससे योगासन करना चाहिए। 4 तरह के योगासन कमर दर्द से राहत दिला सकते है।

बालासन करें

जिन लोगों के कमर में दर्द रहता है उन्हें रोजाना बालासन करना चाहिए। बालासन को को आप 3 से 4 बार दोहराएं।

भुजंगासन करें

कमर दर्द की समस्या से राहत पाने के लिए भुजंगासन भी करना फायदेमंद होता है। भुजंगासन को 3-4 बार दोहराना चाहिए।

सेतुबंधासन करें

तेज कमर दर्द से निजात पाने के लिए रोजाना सुबह सेतुबंधासन करना चाहिए। सेतुबंधासन रोजाना 3-4 बार करें। इस आसन को करने से मांसपेशियों को भी मजबूती मिलती है।

धनुरासन करें

धनुरासन करना कमर दर्द की समस्या में कारगार साबित होता है। इस आसन को करने से जल्द ही दर्द से छुटकारा मिल सकता है।

कब करें योगासन?

योगासन करने के लिए सुबह का समय सबसे अच्छा माना जाता है, क्योंकि इस समय ताजी हवा भी शरीर को मिलती है।

कमर दर्द होने पर इन 4 योगासन को कर सकते हैं। लाइफस्टाइल की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

गर्लफ्रेंड की नाराजगी पल भर में होगी दूर, अपनाएं ये 7 तरीके