Arctic Blast के कारण अमेरिका में 43 इंच मोटी बर्फ की चादर जमी, देखें Photo
By Sandeep Chourey
2022-12-26, 13:12 IST
naidunia.com
अमेरिका में भयावह सर्दी
आर्कटिक ब्लास्ट के कारण अमेरिका के काफी बढ़े इलाके में Bomb Cyclone आया है और भयानक सर्दी पड़ रही है।
माइनस 57 डिग्री तापमान
अमेरिका के कुछ इलाकों में पारा माइनस 57 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। साढ़े 3 फीट मोटी बर्फ जमी गई है।
तेजी से गिरा तापमान
उत्तरी ध्रुव यानी आर्कटिक की तरफ से ठंडी हवाएं अमेरिका की तरफ आ रही हैं, जिसके कारण तापमान तेजी से गिर रहा है।
बर्फीली हवाओं की चेतावनी
मैदानी इलाकों जैसे ऊपरी मध्य-पश्चिम और ग्रेट लेक्स में बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है। यहां बर्फीली हवाएं चलेंगी।
सड़क यात्रा न करें
फ्लोरिडा में लोगों को यात्रा न करने की सलाह दी गई है, क्योंकि वे कहीं भी रास्ते में फंस सकते हैं।
7 दिन में सामान्य होंगे हालात
एटमोस्फियरिक एनवायरमेंटल रिसर्च के विंटर स्टॉर्म एक्सपर्ट जुडाह कोहेन ने कहा कि यह मौसम अभी कई बार अपना रंग बदलेगा।
अमेरिका में ऐतिहासिक सर्दी
अमेरिका में इससे पहले 1983 में कोल्ड स्नैप्स और 2014 में आए पोलर वॉर्टेक्स में तापमान इतना नीचे गिरा था।
जानें क्या है आर्कटिक ब्लास्ट
आर्कटिक ब्लास्ट के कारण 24 घंटे के अंदर तापमान माइनस में चला जाता है। चारों तरफ बर्फ जम जाती है।
Pizza Side Effects: पिज्जा खाने के शौकीन हैं तो इन बीमारियों के लिए तैयार रहे
Read More