आर्कटिक ब्लास्ट के कारण अमेरिका के काफी बढ़े इलाके में Bomb Cyclone आया है और भयानक सर्दी पड़ रही है।
अमेरिका के कुछ इलाकों में पारा माइनस 57 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। साढ़े 3 फीट मोटी बर्फ जमी गई है।
उत्तरी ध्रुव यानी आर्कटिक की तरफ से ठंडी हवाएं अमेरिका की तरफ आ रही हैं, जिसके कारण तापमान तेजी से गिर रहा है।
मैदानी इलाकों जैसे ऊपरी मध्य-पश्चिम और ग्रेट लेक्स में बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है। यहां बर्फीली हवाएं चलेंगी।
फ्लोरिडा में लोगों को यात्रा न करने की सलाह दी गई है, क्योंकि वे कहीं भी रास्ते में फंस सकते हैं।
एटमोस्फियरिक एनवायरमेंटल रिसर्च के विंटर स्टॉर्म एक्सपर्ट जुडाह कोहेन ने कहा कि यह मौसम अभी कई बार अपना रंग बदलेगा।
अमेरिका में इससे पहले 1983 में कोल्ड स्नैप्स और 2014 में आए पोलर वॉर्टेक्स में तापमान इतना नीचे गिरा था।
आर्कटिक ब्लास्ट के कारण 24 घंटे के अंदर तापमान माइनस में चला जाता है। चारों तरफ बर्फ जम जाती है।