दूध में सौंफ डालकर पीने के 5 फायदे


By Arbaaj19, May 2025 12:15 PMnaidunia.com

दूध का सेवन शरीर के लिए फायदेमंद होता है। दूध में सौंफ डालकर पीने से शरीर को दोगुने फायदे मिल सकते हैं।

सौंफ वाला दूध

दूध में सौंफ मिलाकर पीने से फायदे बढ़ जाते हैं। सौंफ में भी कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर के लिए फायदेमंद साबित होते हैं।

गैस और अपच से राहत

अगर आपको गैस और अपच जैसी पाचन संबंधित समस्याएं होती हैं, तो दूध में सौंफ डालकर पीना चाहिए। कब्ज में भी यह दूध फायदेमंद होता है।

वजन कंट्रोल करे

सौंफ वाला दूध पीने से शरीर का वजन भी कंट्रोल में रहता है। दरअसल, सौंफ में फाइबर की प्रचुर मात्रा पाई जाती है।

आंखों के लिए फायदेमंद

दूध में सौंफ डालकर पीने से आंखों को भी फायदा पहुंचाता है, क्योंकि सौंफ में विटामिन-ए पाया जाता है, जो आंखों हेल्दी बनाए रखता है।

हार्ट हेल्दी रखे

दूध में सौंफ मिलाकर पीने से हार्ट हेल्थ में भी सुधार होता है, क्योंकि इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट, फाइबर, मैग्नीशियम और पोटैशियम होते हैं।

सौंफ वाला दूध कैसे बनाएं?

1 गिलास दूध में आधा चम्मच सौंफ के बीज डालें और हल्का गुनगुना करें। उसके बाद दूध को छानकर सोने से 2 घंटे पहले पिएं।

इस तरह सौंफ वाला दूध बनाकर पीने से सेहत को अद्भुत फायदे मिल सकते हैं। हेल्थ की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

लोहे की कड़ाही में खाने से मिलते हैं 5 बड़े फायदे