Zero Balance खाता खोलने के 5 फायदे


By Ram Janam Chauhan01, Jun 2025 12:55 PMnaidunia.com

बैंक अकाउंट ओपन कराते समय हमें कई विकल्प मिलते हैं। ऐसे में अगर आप जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन करते हैं, तो कितने फायदे मिल सकते हैं? आइए जानते हैं, इस बारे में-

बिना मिनिमम बैलेंस का खाता

आमतौर पर जब कोई खाता चालू कराते हैं, तो उसमें एक निश्चित राशि रखनी होती है, जिसे न्यूनतम राशि कहा जाता है। जीरो बैलेंस खाते में ऐसा कुछ नियम नहीं है।

जमा राशि पर ब्याज

सेविंग अकाउंट की तरह जीरो बैलेंस अकाउंट में भी जमा राशि पर ब्याज मिलता है। साथ ही, पैसा ना होने पर किसी तरह का कोई पेनल्टी नहीं लगता है।

सरकारी योजनाओं का लाभ

अगर आप जीरो बैलेंस अकाउंट इस्तेमाल करते हैं, तो सरकार द्वारा मिलने वाली सभी योजनाओं का सीधा लाभ मिल सकता है।

मिलती है अन्य बैंकिंग सुविधाएं

इसे खाते को चालू करने के बाद आप एटीएम कार्ड, मोबाइल बैंकिंग, नेट बैंकिंग, चेक जैसी अन्य बैंकिंग सुविधाएं मिलती है।

पासबुक की सुविधा

अधिकांश बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट होने पर पासबुक की सुविधा मिलती है। जिससे लेन-देन का रिकॉर्ड रखने में आसानी होती है।

किन बैंकों में मिलती है सुविधा

जीरो बैलेंस अकाउंट की सुविधा SBI, PNB, HDFC, ICICI और Axis बैंक में यह सुविधा उपलब्ध है।

यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए दी गई है, ऐसी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें। naidunia.com

ये हैं भारत के 5 सबसे अमीर शहर