टेकन फॉर ग्रांटेड लेते हैं लोग? व्यवहार से हटा दें ये 5 आदतें


By Sahil17, Jul 2024 01:47 PMnaidunia.com

टेकन फॉर ग्रांटेड लेना

कुछ लोगों को लगता है कि उन्हें दूसरों ने टेकन फॉर ग्रांटेड ले लिया है। ऐसा रिश्ते में आए बदलावों के कारण व्यक्ति को महसूस होता है।

खुद में लाएं बदलाव

अगर आपको लग रहा है कि कोई आपका महत्व नहीं कर रहा है तो खुद में कुछ बदलाव करें। ऐसा करने से दूसरे लोग आपकी कदर करना शुरू कर दें। 

दूसरों को उनकी सीमा समझाएं

दोस्तों को भी उनकी सीमा बताना जरूरी होता है। अगर आप खुद को टेकन फॉर ग्रांटेड नहीं होने देना चाहते हैं तो रिश्ते की शुरुआत में ही सीमाएं निर्धारित करें।

सभी से अपनी बातें शेयर न करें

अक्सर लोग हर किसी को अपना समझकर दिल और मन की बातें बता देते हैं। हालांकि, ऐसा करने का पछतावा आपको बाद में हो सकता है।

बिना मांगे मदद न करें

हेल्पिंग नेचर अच्छी बात है, लेकिन किसी की बिना मांगे मदद करना बेवकूफी है। इस आदत की वजह से ही लोग आपको टेकन फॉर ग्रांटेड समझ लेते हैं।

हर किसी की बात न मानें

व्यक्ति को हमेशा अपनी समझ से चलना चाहिए। किसी की भी सारी बातें मानने की गलती न करें। ऐसा करने से आप सही और गलत सलाह में अंतर नहीं कर पाएंगे।

किसी का डोर मेट न बनें

व्यक्ति को कभी किसी का डोर मैट नहीं बनना चाहिए। इसका मतलब है कि किसी के लिए भी हमेशा तत्पर रहने से बचना चाहिए।

खुद का आत्मविश्वास बढ़ाएं

आत्मविश्वास सबसे जरूरी होता है। जब आप खुद पर भरोसा करेंगे तो दूसरे भी आपके फैसलों और कार्यों की कदर करना शुरू कर देंगे।

यहां हमने जाना कि खुद को टेकन फॉर ग्रांटेड न लेने से कैसे बचाया जा सकता है। ऐसी ही अन्य धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

किडनी को तुरंत डैमेज करते हैं ये 4 फूड्स