उभरी हुई नसों से मिलेगी राहत, रोजाना 10 मिनट करें ये 5 एक्सरसाइज


By Ram Janam Chauhan27, Jan 2025 12:39 PMnaidunia.com

वैरिकोज वेन्स एक स्थिति है जब आपके शरीर की नसें सूज जाती हैं या उनमें खून जमने लगता है। ऐसे में इन 5 एक्सरसाइज को करने से राहत मिल सकती है।

लेग रेज करें

सीधे लेटकर एक पैर को ऊपर की ओर उठाएं फिर दूसरे पैर को ऐसा 10-15 बार करें, इससे उभरी हुईं नसों की समस्या को दूर करने में सहायता मिल सकती है।

काल्फ रेज करें

इसे करने के लिए सीधे खड़े हो जाएं, इसके बाद पैर की एड़ियों को ऊठाएं और नीचे लाएं। ऐसा 10-15 बार कर सकते हैं।

एंकल पंप्स करें

एंकल पंप्स करने के लिए बैठ जाएं इसके बाद अपने पैर के पंजों को ऊपर नीचे करें। ऐसा करने से ऊभरी हुईं नसों को शांत करने में मदद मिल सकती है।

साइक्लिंग करें

रोजाना 5-10 मिनट सुबह के समय साइक्लिंग करने से पैरोंं में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर बनाने में मदद मिल सकती है।

वॉकिंग करें

ऊभरी हुईं नसों की समस्या से राहत के लिए सुबह से समय कुछ देर वॉकिंग करने से पैर की नसों को शांत करने में सहायता मिल सकती है।

डॉक्टर से परामर्श लें

अगर आपको कई दिनों से उभरी हुईं नसों की शिकायत है, तो ऐसे में इन एक्सरसाइज को करने से पहले एक बार डॉक्टर से परामर्श लें।

यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए दी गई है, ऐसी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें। naidunia.com

हफ्ते भर में घटेगा वजन, भुने चने के साथ मिलाकर खाएं 1 चीज