चिरायता का काढ़ा पीने के 5 फायदे


By Ram Janam Chauhan26, Dec 2024 12:14 PMnaidunia.com

चिरायता एक जड़ी बूटी है, जिसका इस्तेमाल आयुर्वेद में कई बीमारियों के लिए किया जाता है। आज हम चिरायता काढ़ा बनाकर पीने के फायदे बताएंगे

इम्यूनिटी बूस्ट करें

चिरायता एंटी-ऑक्सीडेंट्स और एंटी-वायरल गुणों से भरपूर होता है, जिसके कारण शरीर को रोगों से लड़ने की क्षमता मिलती है।

बुखार में असरदार

अगर आप डेंगू,मलेरिया या अन्य बुखार से पीड़ित हैं, तो चिरायता का काढ़ा बनाकर पीने से बुखार को ठीक करने में मदद मिल सकती है।

पाचन दुरुस्त करें

चिरायता का काढ़ा पीने से पेट संबंधी बीमारी जैसे गैस, अपच और कब्ज की समस्या से राहत मिल सकती है।

त्वचा को हेल्दी बनाएं

चिरायता का काढ़ा पीने से एक्ने, पिंपल और त्वचा संबंधी बीमारियों को दूर करने में मदद मिल सकती है।

डायबिटीज में फायदेमंद

इससे ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद मिलती है, जो डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।

कैसे बनाएं काढ़ा

चिरायता का काढ़ा बनाने के लिए एक चम्मच चिरायता पाउडर और दो कप पानी लें, फिर इसे गैस पर कुछ देर पकाएं। इसके बाद छान कर सेवन कर सकते हैं।

डॉक्टर से सलाह लें

चिरायता एक आयुर्वेदिक जड़ी बूटी है। इसलिए, इसका सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह से जरूर लें।

चिरायता का काढ़ा पीने से कई फायदे मिल सकते हैं। यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए दी गई है, ऐसी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें। naidunia.com

गर्म पानी के साथ खाएं गुड़, दूर रहेंगी ये गंभीर बीमारियां