गलत खानपान और बालों की देखभाल न करने से बालों की चमक कम होने लगती है, जिसके कारण हेयर रूखेपन के शिकार हो जाते हैं।
बालों की चमक कम होने से सुंदरता पर भी फर्क पड़ता है। इसलिए बालों की चमक को बढ़ाने के लिए 5 उपाय करने चाहिए।
बालों की चमक बढ़ाने के लिए गुलाब जल का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए शैंपू में गुलाब जल मिलाकर बालों को धोएं।
बालों की चमक कम होने पर प्याज का रस भी लगाया जा सकता है। इसका रस लगाने से बालों को मजबूती और चमक बढ़ती है।
बालों की चमक को दोबारा पाने के लिए अंडा, दही और नींबू का मास्क लगाएं। 1 चम्मच दही, अंडा और नींबू का रस मिलाकर बालों में लगाएं।
बालों के लिए नारियल तेल रामबाण माना जाता है। इसका तेल बालों की चमक बढ़ाने के साथ ही हेल्दी भी करता है।
बालों के लिए गुलाब जल और शहद दोनों ही फायदेमंद माना जाता है। शहद में गुलाब जल मिलाकर मास्क बनाएं और बालों में 30 मिनट तक लगाएं।