भारतीय क्रिकेट टीम ने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत लिया है। इस बार खेल में जहां एक तरफ दिग्गज खिलाड़ी थे, वहीं दूसरी ओर काफी ज्यादा युवा खिलाड़ी भी थे।
आज हम इस लेख में आपको उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने पहली बार आईसीसी ट्रॉफी का खिताब जीता है।
भले ही केएल राहुल की गिनती भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर खिलाड़ियों में होती हो, लेकिन उन्होंने पहली बार आईसीसी ट्रॉफी का खिताब अपने नाम दर्ज कराया है।
शुभमन गिल पहले भी कई आईसीसी ट्रॉफी का हिस्सा रह चुके हैं, लेकिन पहली बार उन्होंने आईसीसी ट्रॉफी का खिताब जीता है।
मोहम्मद शमी ने कई आईसीसी में इंवेंट भाग लिया, लेकिन उन्हें जीत नहीं मिली। हालांकि, अब खिलाड़ी ने इस खिताब को अपने नाम दर्ज करा लिया है।
वरुण चक्रवर्ती 2021 टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे, लेकिन इस साल भारत को हार का सामना करना पड़ा था। अब वरुण चक्रवर्ती पहली बार चैंपियन बने हैं।
हर्षित राणा ने पहली बार आईसीसी ट्रॉफी का खिताब अपने नाम दर्ज कर लिया है।
पहली बार ICC ट्रॉफी जीते ये भारतीय खिलाड़ी। इसी तरह खेल से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com