ये 5 गलतियां बढ़ाती हैं राहु के दुष्प्रभाव


By Ayushi Singh08, Jan 2025 11:50 AMnaidunia.com

कुंडली में किसी भी ग्रह की स्थिति अशुभ है तो इंसान को कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। आइए जानते हैं कि ये 5 गलतियां बढ़ाती हैं राहु के दुष्प्रभाव-

नशे की लत

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, किसी व्यक्ति के कुंडली में राहु अशुभ स्थिति में हैं तो वह इंसान नशे की लत का शिकार हो सकता  है।

सीढ़ियों का गलत दिशा में होना

घर में सीढ़ियों का गलत दिशा में होना या टूटा-फूटा होना राहु दोष की तरफ इशारा करता है। इससे परिवार में कई समस्या भी आती है।

चिड़चिड़ा होना

यदि किसी व्यक्ति के कुंडली में राहु खराब है तो वह इंसान हर छोटी-छोटी बात पर चिड़चिड़ा होने लगता है और इससे उसे गुस्सा भी काफी आता है।

हर बात पर रोना

वहीं, दूसरी ओर हर बात पर रोने लगता है और भविष्य को लेकर काफी चिंतित भी रहते हैं। इससे राहु ओर हावी होने लगता है।

बाथरूम काफी गंदा

राहु खराब है तो उस इंसान के घर में बाथरूम काफी गंदा रहेगा या टूटा रहेगा। इस मामले में सावधानी बरतने की  जरूरत है।

जादू-टोना के चक्कर

अगर कुंडली में राहु की स्थिति खराब है तो वह व्यक्ति जादू-टोने के चक्कर में पड़ सकता है, जिसका असर जीवन पर काफी बुरा पड़ सकता है।

ये 5 गलतियां राहु के दुष्प्रभाव बढ़ाती हैं। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

बुधवार के दिन हरी वस्तुओं का इस्तेमाल करने से क्या होता है?