कुंडली में किसी भी ग्रह की स्थिति अशुभ है तो इंसान को कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। आइए जानते हैं कि ये 5 गलतियां बढ़ाती हैं राहु के दुष्प्रभाव-
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, किसी व्यक्ति के कुंडली में राहु अशुभ स्थिति में हैं तो वह इंसान नशे की लत का शिकार हो सकता है।
घर में सीढ़ियों का गलत दिशा में होना या टूटा-फूटा होना राहु दोष की तरफ इशारा करता है। इससे परिवार में कई समस्या भी आती है।
यदि किसी व्यक्ति के कुंडली में राहु खराब है तो वह इंसान हर छोटी-छोटी बात पर चिड़चिड़ा होने लगता है और इससे उसे गुस्सा भी काफी आता है।
वहीं, दूसरी ओर हर बात पर रोने लगता है और भविष्य को लेकर काफी चिंतित भी रहते हैं। इससे राहु ओर हावी होने लगता है।
राहु खराब है तो उस इंसान के घर में बाथरूम काफी गंदा रहेगा या टूटा रहेगा। इस मामले में सावधानी बरतने की जरूरत है।
अगर कुंडली में राहु की स्थिति खराब है तो वह व्यक्ति जादू-टोने के चक्कर में पड़ सकता है, जिसका असर जीवन पर काफी बुरा पड़ सकता है।
ये 5 गलतियां राहु के दुष्प्रभाव बढ़ाती हैं। एस्ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM