क्या आपको भी हेयर फॉल की दिक्कत हो रही है? टूटते बालों के कारण कई लोग टेंशन में आ जाते हैं, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं। आज हम आपको 5 ऐसे ऑयल के बारे में बताएंगे, जिनका इस्तेमाल करने से नए बाल पैदा होंगे और जल्दी बढ़ेंगे।
कोकोनट ऑयल बालों की जड़ों में डीपली जाकर नरिष करता है। इसमें लॉरिक एसिड होता है, जो बालों के टूटने की दिक्कत को कम करने में मदद करता है।
अरंडी के तेल में विटामिन ई और फैटी एसिड्स भरपूर मात्रा में मौजूद होते हैं। इससे स्कैल्प मॉइस्चराइज होता है और बालों की ग्रोथ तेज होती है।
बादाम तेल में मौजूद बायोटिन और ओमेगा-3 फैटी एसिड बालों की जड़ों को स्ट्रांग बनाते हैं। जिससे बालों का झड़ना रुक सकता है।
जैतून के तेल का इस्तेमाल करने से बालों की ड्राईनेस खत्म होती है और स्कैल्प हेल्दी होता है। इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स और विटामिन ई हेयर फॉल से बचाते हैं।
आंवला के तेल में मौजूद विटामिन सी और मिनरल्स बालों को घना और स्ट्रांग बनाते हैं। इसका इस्तेमाल करने से स्कैल्प से डैंड्रफ भी कम होता है।
बालों में तेल लगाने से पहले इसे हल्का गर्म करके अपनी उंगलियों से स्कैल्प में 10 मिनट तक मसाज करें। इसे कम से कम 3 घंटे या रातभर लगाए रखें।
बालों को हेल्दी रखने के लिए आप भी इन ऑयल का इस्तेमाल आजमाएं। इस तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए naidunia.com पर क्लिक करें।