अगर आप चाहते हैं कि आपके घर में मां लक्ष्मी का वास हो तो पांच गलतियां नहीं करनी चाहिए। 5 कारणों से घर में मां लक्ष्मी का वास नहीं होता है।
शाम के समय किसी भी व्यक्ति को पैसे उधार नहीं देने चाहिए, क्योंकि यह समय घर में मां लक्ष्मी के वास का होता है। शाम को उधार देने से मां लक्ष्मी का वास नहीं होता है।
कुछ लोगों की आदत होती हैं कि झाड़ू लगाने के बाद गंदगी को मुख्य द्वार पर जमा कर देते हैं, ऐसा करने से भी मां लक्ष्मी का वास नहीं होता है।
अक्सर देखा जाता हैं कि कुछ लोग शाम के समय में झाड़ू लगाते हैं, जोकि वर्जित है। शाम को झाड़ू लगाने से घर में मां लक्ष्मी का वास नहीं होता है।
कुछ लोगों की आदत होती हैं कि जब कुर्सी या पलंग पर बैठते है, तो पैरों को हिलाते रहते है। ऐसा करने से भी मां लक्ष्मी नाराज होती है।
जिस घर में अन्न का अनादर नहीं होता है उनके घर में भी धन की देवी मां लक्ष्मी वास नहीं करती है। इसलिए, अन्न का आदर करें।
लेख में दी गई सभी जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।
धर्म और अध्यात्म की और खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ