हाथ पैर से पसीना आने के 5 कारण


By Arbaaj01, Apr 2025 03:49 PMnaidunia.com

गर्मियों में तापमान बढ़ने के कारण और एक्सरसाइज करने से हाथ पैर से पसीना निकलता है। लेकिन बिना एक्सरसाइज करें पसीना आना सामान्य नहीं है।

पसीना आने के 5 कारण

बिना किसी फिजिकल एक्टिविटी या गर्मी के पसीना हथेली और पैर के तलवों में पसीना आने की समस्या 5 कारणों से हो सकती है।

डायबिटीज के कारण पसीना

डायबिटीज के कारण हाथ पैर से पसीना आ सकता है। दरअसल, जब रक्त शर्करा का स्तर बहुत कम हो जाता है, तो यह शरीर को एड्रेनालाईन रिलीज करने का संकेत देता है।

थायराइड के कारण पसीना

थायराइड के कारण भी हाथ पैर से पसीना आ सकता है। दरअसल, थायराइड की समस्या बढ़ने पर हाथ और पैर के तलवों से ज्यादा पसीना निकलता है।

लो ब्लड प्रेशर के कारण पसीना

शरीर में ब्लड प्रेशर लो होने के कारण भी हाथ पैर से पसीना आने लगता है। दरअसल, लो ब्लड प्रेशर के कारण शरीर का तापमान कम हो जाता है।

तनाव के कारण पसीना

हाथ पैर से पसीना आने का एक कारण तनाव लेना भी हो सकता है। जब अधिक मात्रा में आप तनाव लेते हैं, तो हाथ पैर से पसीने आने लगते है।

इंफेक्शन के कारण पसीना

इंफेक्शन होने से भी हाथ पैर से पसीने निकल सकते है, जिसे हाइपरहाइड्रोसिस कहा जाता है। ऐसी स्थिति में शरीर में पसीने की ग्रंथियां ज्यादा सक्रिय हो जाती हैं।

हाथ पैर से पसीना आने के ये 5 कारण हो सकते हैं। हेल्थ की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

साबूदाना खाने से कौन सी 5 बीमारियां दूर रहती हैं?