बच्चे का कद बढ़ाने के लिए खिलाएं 5 Superfoods


By Arbaaj06, Jan 2025 03:40 PMnaidunia.com

अगर आपके बच्चे का कद नहीं बढ़ रहा है, तो उसकी डाइट में 5 सुपरफूड्स को शामिल करना चाहिए। ये फूड्स मददगार हो सकते हैं।

बच्चे का कद

अक्सर देखा जाता हैं कि कुछ बच्चों का कद उम्र के हिसाब से सही नहीं बढ़ता है, जिसके कारण माता-पिता को भी चिंता होती है। लेकिन डाइट में बदलाव करके कद बढ़ाया जा सकता है।

कद बढ़ाने के लिए दूध पिलाएं

बच्चे का कद बढ़ाने के लिए उनकी डेली डाइट में दूध शामिल करना चाहिए। रोजाना कम से कम 1 गिलास दूध बच्चे को पिलाएं।

कद बढ़ाने के लिए सोयाबीन खिलाएं

सोयाबीन खाने से भी बच्चे का कद बढ़ता है, क्योंकि इसमें प्रोटीन पाया जाता है, जो शारीरिक विकास में फायदेमंद होता है।

कद बढ़ाने के लिए अंडा खिलाएं

अंडे का सेवन शारीरिक विकास में काफी मददगार होता है। रोजाना बच्चे को 1-2 उबले अंडे खिला सकते है। इसमें भरपूर पोषक तत्व पाया जाता है।

कद बढ़ाने के लिए गाजर खिलाएं

कद बढ़ाने के लिए गाजर का सेवन भी कराया जा सकता है। बच्चे को कच्चा गाजर खिलाना चाहिए। इसका सेवन कद को बढ़ा सकता है।

कद बढ़ाने के लिए केला खिलाएं

बच्चे की हाइट बढ़ाने के लिए उसको केला खिलाएं। केला प्रोटीन और कैलोरी का अच्छा सोर्स होता है, जो कद बढ़ता है।

इन 5 सुपरफूड्स की मदद से बच्चे का कद बढ़ सकता है। लाइफस्टाइल की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

धनवान लोगों में होती हैं ये 8 आदतें, भाग्य पलटने के लिए अपनाएं