फाइनल में इन टीमों को हराकर चेन्नई 5 बार अपनी आईपीएल चैंपियन


By Prakhar Pandey25, Mar 2024 04:06 PMnaidunia.com

आईपीएल टूर्नामेंट

लीग मैचों के साथ शुरू होने वाला आईपीएल टूर्नामेंट जब फाइनल की ओर बढ़ता है तो फैंस की उत्सुकता और भी ज्यादा बढ़ जाती है। आइए जानते है फाइनल में किन 5 टीमों को हराकर सीएसके चैंपियन बनी है।

विजेता टीमें

आईपीएल अब तक कुल 6 टीमों ने जीता है। 5 चेन्नई सुपर किंग्स, 5 बार मुंबई इंडियंस, 2 बार कोलकाता नाइटराइडर्स, 1 बार जीटी, 1 बार डीसी, 1 बार एसआरएच और 1 बार राजस्थान रॉयल्स ने यह टूर्नामेंट जीता है।

चेन्नई सुपर किंग्स

चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 बार आईपीएल खिताब अपने नाम किया है। फाइनल में सीएसके ने मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, सनराइजर्स हैदराबाद, कोलकाता नाइटराइडर्स और गुजरात टाइटंस जैसी टीमों को हराया है।

मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स

2010 में चेन्नई सुपर किंग्स ने पहली बार मुंबई इंडियंस को फाइनल में 22 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया था। इस मैच में एमआई के लिए सचिन तेंदुलकर कप्तानी कर रहे थे।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम चेन्नई सुपर किंग्स

चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मैच में 5 विकेट पर 205 रन बनाए थे। जवाब में आरसीबी 8 विकेट पर सिर्फ 147 रन ही बना सकी थी। आरसीबी को हराकर सीएसके दूसरी बार आईपीएल चैंपियन बनी थी।

सनराईजर्स हैदराबाद बनाम चेन्नई सुपर किंग्स

2018 में सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेटों से हराकर चेन्नई सुपर किंग्स तीसरी बार आईपीएल चैंपियन बनी थी। एसआरएच के 178 रनों के लक्ष्य को सीएसके ने 18.3 ओवर में 2 विकेट पर 181 रन बनाकर चेज किया था।

कोलकाता नाइटराइडर्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स

कोलकाता नाइटराइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 2021 में फाइनल मुकाबला खेला गया था। सीएसके के 192 रनों के जवाब में केकेआर सिर्फ 165 रन ही बना सकी थी। 2021 में धोनी की टीम चौथी बार चैंपियन बनी थी।

गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स

2023 में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच रोमांचक फाइनल खेला गया था। इस मैच में डकवर्थ लुईस के चलते जीटी के 4 विकेट पर 214 के जवाब में सीएसके ने 15 ओवर में 5 विकेट पर 171 रन चेज किया था।

अगर आपको आईपीएल रिकॉर्ड से जुड़ी यह स्टोरी आपको पसंद आई तो ऐसी ही खेल से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

घर का दरवाजा खोलते ही नजर आती हैं ये चीजें, तो छिन जाएगी सुख-शांति