ज्योतिष शास्त्र में धनवान बनने के कुछ अचूक उपाय बताए गए हैं। इन्हें अपनाकर व्यक्ति को पैसों की किल्लत का सामना नहीं करना पड़ता है।
आर्थिक लाभ के लिए दान करना शुरू कर दें। हिंदू धर्म में दान को पुण्य कर्म माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि दान करने वालों को पैसों की कमी नहीं होती है।
यदि आप धनवान बनना चाहते हैं तो 5 काली मिर्च के दानों को सिर के ऊपर से 7 बार घुमाएं। इसके बाद चौराहे की चारों दिशाओं में एक-एक दाना फेंक दें। वहीं, पांचवे दाने को आसमान की तरफ उछालें।
हिंदू धर्म में शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी को समर्पित होता है। अगर आप धन की देवी को प्रसन्न करना चाहते हैं तो इस दिन लाल या सफेद रंग के वस्त्र धारण करें।
घर में धन आगमन की इच्छा पूरी करने के लिए मिट्टी में धनिया एक छोटे गमले में लगा दें। इसके बाद जब धनिया निकल आए तो उसे एक लाल पोटली में सिक्के के साथ बांधकर घर में लटका दें।
पैसों से जुड़ी परेशानी दूर करने के लिए श्री यंत्र की पूजा करें। ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि बढ़ती है और मां लक्ष्मी कृपा बरसाती रहती है।
अगर आप धनवान बनना चाहते हैं तो सबसे पहले मन की कमजोरी दूर करें। इसके लिए देवी-देवताओं की विधि-विधान से पूजा करें।
यहां दी गई जानकारी सामान्य और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं। हमारी तरफ से उपरोक्त सूचना की पुष्टि करना संभव नहीं है।
यहां हमने जाना कि किन उपायों को अपनाने से व्यक्ति धनवान बनता है। ऐसी ही अन्य धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ