राजस्थान भारत का एक खूबसूरत राज्य हैं। देश ही नहीं दुनिया भर के सैलानी यहां घूमने-फिरने के लिए आते हैं।
अगर आप भी राजस्थान ट्रिप का प्लान बना रहे हैं, तो चलिए आपके लिए हम कुछ बेहतरीन जगहों के बारे में बताते हैं।
अगर आपको महलों और किलों का देखने का शौक है, तो चितौड़गढ़ जरूर जाएं। यहां आपको राजपूतों के बेहतरीन किले देखने को मिलेंगे।
राजस्थान की राजधानी और पिंक सिटी के नाम से मशहूर जयपुर में आप हवा महल और जल महल का आनंद उठा सकते हैं।
जयपुर से कुछ ही दूर पर स्थित अजमेर खासतौर पर सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह की वजह से जाना जाता है।
राजस्थान का जोधपूर शहर अपनी खूबसूरत किलों और झीलों के लिए पर्यटकों के बीच जाना जाता हैं। इस शहर को भी आप लिस्ट में शामिल कर सकते हैं।
झीलों का शहर उदयपुर भी राजस्थान में ही मौजूद हैं। यहां आप फतेह सागर झील और बगोर की हवेली देख सकते हैं।