शास्त्रों के अनुसार, बुरी नजर को बेहद ही खतरनाक माना जाता है। बुरी नजर को दूर करने के लिए 5 अचूक तोड़ को अपनाना चाहिए।
बुरी नजर लगाने से शरीर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश करती है, जिससे सेहत खराब, बिजनेस में नुकसान और रिश्तों में खटास आती है।
नींबू का आधा टुकड़ा काटें और उसमें 7 लौंग की कली गड़ दें। इसके बाद सिर पर सात पर घुमाएं और ऐसी जगह फेंके जहां किसी का पैर न पड़े।
नजर उतारने के लिए मुट्ठी में फिटकरी लेकर सिर से पांव तक सात बार उतारें। उसके बाद इस फिटकरी को आग में डालें।
नजर उतारने के लिए 7 लाल मिर्च लें, जो कहीं से टूटी न हो। फिर सिर से पांव तक सात बार उतारें। लाल मिर्च को आग में जला दें।
1 रूई की बत्ती लें और इसे सरसों के तेल में डुबाएं। बत्ती को सिर के ऊपर से सात बार घुमाएं और फिर जला दें। ऐसा करने से बुरी नजर दूर हो जाएगी।
नमक का उपाय करने से भी बुरी नजर खत्म हो सकती है। 1 मुट्ठी में नमक लें और सिर के ऊपर से सात बार घुमाकर पानी में बहा दें।
लेख में दी गई सभी जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।