बच्चों को नजर दोष से बचाने के 5 असरदार उपाय


By Ram Janam Chauhan25, Jan 2025 09:00 PMnaidunia.com

छोटे बच्चों को उनके स्वाभाव और आकर्षण की वजह से अक्सर नजर लग जाती है। ऐसे में इन उपायों को करने से नजर दोष से मुक्ति मिल सकती है।

नजर दोष के लिए काला धागा

अपने बच्चे को बुरी नजरों से रक्षा करने के लिए पैर में काला धागा बांध सकते हैं। इससे बच्चे को नकारात्मक शक्तियों से बचा सकते हैं।

नींबू मिर्च से नजर उतारें

अगर आपके बच्चे को नजर लग गई है, तो ऐसे में 1 नींबू के साथ 7 मिर्च को बच्चे के सिर से पैर तक घुमाएं। ऐसा करने से नजर दोष दूर हो सकता है।

नजर दोष के लिए नमक उपाय

बच्चे के बेहतर स्वास्थ्य और नकारात्मक शक्तियों से बचाव के लिए नमक और राई को सिर पर 7 बार घुमाएं और जला दें, इससे नजर दोष दूर हो सकता है।

नजर दोष के लिए हनुमान चालीसा

रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ करने से घर में बुरी शक्तियां प्रवेश नहीं करती हैं और सभी लोगों की बुरी नजरों से रक्षा होती है।

नजर दोष के लिए तिलक लगाएं

अगर आप बच्चे को बुरी नजरों से बचाना चाहते हैं, तो ऐसे में माथे पर तिलक करना शुभ होता है। इससे बुरी शक्तियां दूर रहती हैं।

बुरी नजरों से कैसे बचाएं?

अपने बच्चे को बुरी नजरों से बचाने के लिए उसकी ज्यादा तारीफ ना करें और कभी भी अनजान लोगों को छूने ना दें।

यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए दी गई है, ऐसी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें। naidunia.com

मंगल जल्द करेंगे गोचर, इन 3 राशियों के जीवन में आएगा भूचाल