हेयर केयर रूटीन में अंडा शामिल करने की सलाह एक्सपर्ट्स देते हैं। आज बात कर रहे हैं कि अंडे को स्कैल्प पर किन 5 बेहतरीन तरीकों से अप्लाई किया जा सकता है।
बालों पर अंडा अप्लाई करने के लिए केले के साथ इसका पेस्ट तैयार कर लें। इस हेयर मास्क को स्कैल्प पर लगाने से बालों से जुड़ी ज्यादातर समस्याएं दूर हो जाती हैं।
बालों का रूखापन दूर करना चाहते हैं तो नारियल तेल और अंडे का हेयर मास्क तैयार करें। इन दोनों के तत्व बालों को पोषण देने का काम करते हैं।
हेयर केयर रूटीन में एवोकाडो को अंडे के साथ शामिल करें। इन दोनों चीजों का पेस्ट बनाकर स्कैल्प पर अप्लाई करें और इसका लाभ आपको खुद देखने को मिल जाएगा।
अगर आप चाहे तो एलोवेरा जेल में मिक्स करके अंडा बालों पर लगा सकती हैं। इससे डैंड्रफ जैसी समस्या से आपको आसानी से छुटकारा मिल जाएगा।
बालों का रूखापन दूर करने के लिए अंडा और मेहंदी का हेयर मास्क तैयार करें। सप्ताह में एक बार भी इसे अप्लाई करेंगे तो आपको अच्छा रिजल्ट देखने को मिलेगा।
बालों को टूटने से बचाना चाहते हैं तो आंवला पाउडर के साथ अंडा लगाएं। इससे हेयर फॉल की समस्या को कंट्रोल किया जा सकता है।
अगर आप चाहे तो केवल अंडे की सफेदी को भी बालों पर अप्लाई कर सकती हैं। इससे बालों के झड़ने और टूटने की समस्या पर रोकथाम लगाने में मदद मिलती है।
यहां हमने जाना कि अंडा बालों पर कैस लगाना चाहिए। ऐसी ही अन्य लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ