गले की खराश दूर करने के 5 उपाय


By Arbaaj21, Oct 2024 11:58 AMnaidunia.com

बदलते मौसम के कारण गले में खराश की समस्या होना आम है। लेकिन खराश के कारण किसी भी चीज को खाने पीने में दिक्कत होती है।

5 घरेलू उपाय

अगर आप भी खराश की समस्या से जूझ रहे है, तो 5 घरेलू उपायों को करना चाहिए। ये खराश से निजात दिला सकती है।

पानी से गरारे करें

गले की खराश को दूर करने के लिए 1 गिलास गुनगुने पानी में आधा चम्मच नमक डालकर मुंह में पानी रखें और गरारे करें।

मुलेठी का सेवन

गले में खराश के लिए मुलेठी काफी फायदेमंद मानी जाती है। एक चम्मच मुलेठी पाउडर को एक चम्मच शहद में मिलाकर दिन में 2 बार खाना चाहिए।

तुलसी की पानी पिएं

गले की खराश को दूर करने के लिए 4 तुलसी की पत्तियों को 1 कप पानी में डालकर उबालें और छानकर पिएं।

अदरक पानी पिएं

गले की खराश ठीक करने के लिए अदरक का सेवन कर सकते हैं। 1 इंच ताजा अदरक को 1 कप पानी में 3-4 मिनट तक उबालकर छानकर पिएं। 

गले की सिकाई करें

गर्म पानी पीने से गले के अंदर की सिकाई होती है उसी तरह बाहर की सिकाई भी कपड़े को माध्यम से करें, ताकि दर्द कम हो।

इन उपायों से गले की खराश दूर हो सकती है। हेल्थ की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

वजन घटाने के लिए चबाएं 3 पत्ते