फिटकरी के ये 6 फायदे हैं अद्भुत, कर देंगे हैरान


By Arbaaj22, Aug 2023 03:24 PMnaidunia.com

फिटकरी

भारतीय घरों में फिटकरी आसानी से मिल जाता है क्योंकि कोई इसका इस्तेमाल शेविंग बनाने या पानी को साफ करने के लिए करता है।

फायदे

आइए इस छोटे से फिटकरी के बड़े और चमत्कारी फायदों के बारे में जानते है। इससे पहले शायद ही अपने कभी इसके इन फायदों के बारे में जाना होगा।

बदबू

कई लोगों को खूब पसीना आता जिसकी वजह से शरीर से बदबू भी आती है। इस परेशानी से छुटकारा पाने के लिए नहाने के पानी में थोड़ी सी फिटकरी को मिलाकर स्नान करें।

सिर से गंदगी

फिटकरी में एंटी वायरल के गुण पाए जाते है, जो बालों की गंदगी को झट से साफ करता है। पानी में फिटकरी को मिलाकर बालों को इससे अच्छे से धोए।

दांत दर्द

दांतों में दर्द होने पर भी आप फिटकरी का इस्तेमाल कर सकते है। फिटकरी के इस्तेमाल से दर्द से तुरंत राहत मिलता है।

यूरिन इंफेक्शन

फिटकरी यूरिन इंफेक्शन के खतरे को कम करता है और अगर होता है, तो उसे दूर भी करता है। फिटकरी के पानी से उस पार्ट की साफ करें।

खून रोकना

अगर किसी को चोट लग गई है और खून नहीं रुक रहा है, तो उस जगह पर फिटकरी का इस्तेमाल करें।

लाइफस्टाइल की और खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

महिलाओं के लिए रामबाण है मेथी का पानी