ODI में कभी नहीं टूटने वाला 6 रिकॉर्ड्स


By Shivansh Shekhar29, Jul 2024 11:08 AMnaidunia.com

ODI क्रिकेट

एकदिवसीय क्रिकेट 50-50 ओवर का खेला जाता है। इसकी महानता टेस्ट के बाद सबसे ज्यादा होती है, जिसमें खिलाडियों की असली परीक्षा देखने को मिलता है।

कई बड़े रिकॉर्ड्स

आज हम आपको ऐसे 6 रिकॉर्ड्स के बारे में बताएंगे, जो ODI क्रिकेट में बनाया है। इसको तोड़ पाना मुश्किल ही नहीं लगभग नामुमकिन है।

ग्लेन मैक्सवेल

ग्लेन मैक्सवेल ने वर्ल्ड कप 2023 अफगानिस्तान के खिलाफ 201 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी। इसकी बड़ी बात यह है कि इस रिकॉर्ड को 6 नंबर पर आने वाले बल्लेबाज ने बनाया।

सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर के नाम एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने का है। सचिन ने 1998 में 1894 रन बनाए थे, जिसे तोड़ना लगभग नामुमकिन सा है।

खुर्रम खान

यूएई के बल्लेबाज खुर्रम खान के नाम सबसे ज्यादा उम्र में लंबी पारी खेलने का रिकॉर्ड है। खुर्रम ने 43 साल में 162 रनों की पारी खेली थी।

विराट कोहली

विराट कोहली ने सबसे तेज 10 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड बना रखा है। विराट ने 205 इनिंग में ही यह कारनामा करके दिखा दिया था।

सनथ जयसूर्या

सनथ जयसूर्या एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो ODi में सबसे ज्यादा बार गोल्डन डक हुए हैं। उन्होंने 16 बार शून्य के स्कोर पर पवेलियन की राह देखी है।

एंजेलो मैथ्यूज

श्रीलंका के एक और बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज के नाम एक अविश्वसनीय रिकॉर्ड है। पहले बल्लेबाज रहे हैं जो ODI में टाइम आउट के शिकार हुए हैं।

खेल से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 50 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज