कर्ज मुक्ति के लिए नए साल के पहले मंगलवार को करें ये 6 उपाय


By Arbaaj02, Jan 2024 12:11 PMnaidunia.com

कर्ज से मुक्ति

व्यक्ति का हर समय एक जैसा नहीं होता है। जीवन में उतार-चढ़ाव के कारण कर्ज भी लेना होता है, लेकिन कर्ज चुकाना काफी मुश्किल हो जाता है।

कर्ज मुक्ति के उपाय

अगर आपको कर्ज मुक्ति से छुटकारा चाहिए, तो नए साल के पहले मंगलवार के दिन इन 6 कारगर उपायों को जरूर करें।

उपवास करें

नए साल की शुरुआत उपवास से करें। मंगलवार का दिन भगवान हनुमान का होता है इस दिन उपवास करने से पूरे साल उनकी कृपा प्राप्त होगी।

पीपल के पत्ते का उपाय

मंगलवार के दिन 11 पीपल के पत्तों पर चंदन से श्रीराम लिखें और भगवान हनुमान को अर्पित करें। ऐसा करने से आर्थिक स्थिति मजबूत हो सकती है।

इस चीज का भोग लगाएं

नए साल के पहले मंगलवार को भगवान हनुमान को गुड़ और चने का भोग लगाएं। यह भोग हनुमान जी को प्रिय हैं। ऐसा करने से आपकी मनोकामना पूरी होगी।

ऋण मोचन अंगारक स्तोत्र

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मंगलवार के दिन ऋण मोचन अंगारक स्तोत्र का पाठ करने से कर्ज से मुक्ति मिल सकती है।

हनुमान चालीसा का पाठ

नए साल के पहले मंगलवार को घर में सुबह स्नान करने के बाद हनुमान चालीसा का पाठ करें। हनुमान चालीसा के पाठ से आर्थिक समस्याएं दूर होती है।

मंगलवार से कर्ज चुकाए

अगर आपने कर्ज ले रखा है, तो कोशिश करें कि मंगलवार के दिन किस्त को जमा करें। कर्ज चुकाना के लिए मंगलवार का दिन बेहतर होता है।

धर्म और अध्यात्म की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

जेब में पैसे क्यों नहीं टिकते?