यदि आपकी कुंडली में मंगल ग्रह हावी हो जाए तो यह आपके बिना कुछ किए ही सब कुछ अमंगल होने लगता है और परेशानियां बढ़ने लगती हैं।
कुंडली में मंगल खराब होते ही रिश्ते नाते, संपति से लेकर आपकी सेहत तक बिगड़ने लगती है। आइए जानते हैं कि कैसे मंगल भारी है।
कुंडली में मंगल ग्रह के खराब होते ही आपके फिजूल खर्च बढ़ने लगेंगे। साथ ही आपके हाथ में आया हुआ पैसा टिक ही नहीं पाएगा।
मंगल के हावी होते ही आपको बिना मतलब का गुस्सा आने लगेगा और आप खराब निर्णय लेना शुरू कर देंगे। यह सब अनजाने में होता है।
जैसे ही आपकी कुंडली में मंगल भारी होगा, वैसे ही आपका आत्मविश्वास घटेगा और साहस कमजोर होने लगेगा। यह आपके सेहत पर असर डाल सकता है।
मंगल हावी होने के कारण आप किसी मुकदमे में फंस सकते हैं। साथ ही किसी जालसाजी का शिकार हो सकते हैं। आपके द्वारा किया गया सभी कार्य खराब हो जाएंगे।
आपके परिवार में संपत्ति को लेकर विवाद हो सकता है। ब्लड रिलेटेड बीमारी होने का खतरा बढ़ सकता है। भाई से विवाद बढ़ने लगेगा।
इस लेख में दी गई सभी जानकारियां एक सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।