जिंदगी बदल देंगे ये 7 उपाय, आजमाते ही आएगा धन


By Prakhar Pandey30, Dec 2023 08:31 AMnaidunia.com

वास्तु टिप्स

जीवन में कई ऐसे मौके आते है जब लाइफ में हो रही नकारात्मक चीजें व्यक्ति को काफी नुकसान पहुंचा देती है। आइए जानते है जिंदगी बदल देने वाले वास्तु टिप्स के बारे में।

घर में रखें एक्वेरियम

घर में एक्वेरियम नेगेटिव एनर्जी को दूर करके पॉजिटिव एनर्जी को बढ़ाने का काम करता है। एक्वेरियम के अंदर काली और सुनहरी रंग की मछलियां रखें।

रंग-रोगन

घर के मुख्य दरवाजे के आसपास की दीवारों पर रंग-रोगन करते रहे और हमेशा साफ सफाई रखें। ऐसा करना भी मां-लक्ष्मी को आपके पास आकर्षित करता है।

गूगल का धुआं

घर में सप्ताह में कम से कम एक बार गूगल का धुआं जरूर करें। ऐसा करने से नकारात्मकता मिटती है। आप हफ्ते में दो दिन भी गूगल का धुआं कर सकते है।

भगवान गणेश की तस्वीरे

घर के नजदीक बोरिंग या नाला है तो ऐसी स्थिति में भगवान गणेश की तस्वीर को उत्तर पूर्वी दीवार पर लगाएं। गणेश जी को विघ्नहर्ता माना गया है।

आय में ऐसे होगी बढ़ोतरी

अगर कड़ी मेहनत के बावजूद आय में बढ़ोतरी नहीं हो पा रही है तो शयन कक्ष या घर की चारदीवारी के अंदर बाएं कोने में भारी चीज या ठोस सामान रखें।

तिजोरी रखने का स्थान

तिजोरी या धन रखने के स्थान के पास एक दर्पण इस प्रकार लगाएं, जिसमें उसका प्रतिबिंब बन रहा हो। यह संचित धन को बढ़ाने का काम करता है।

तवे पर दूध के छींटे

जब भी आप साफ सुथरे किचन में तवे पर रोटी बनाने की शुरुआत कर रहे हो, तो सेंकने के पूर्व दूध के छींटे मारना शुभ होता है।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

नए साल को खुशहाल बना देंगे ये आसान टोटके