जीवन में कई ऐसे मौके आते है जब लाइफ में हो रही नकारात्मक चीजें व्यक्ति को काफी नुकसान पहुंचा देती है। आइए जानते है जिंदगी बदल देने वाले वास्तु टिप्स के बारे में।
घर में एक्वेरियम नेगेटिव एनर्जी को दूर करके पॉजिटिव एनर्जी को बढ़ाने का काम करता है। एक्वेरियम के अंदर काली और सुनहरी रंग की मछलियां रखें।
घर के मुख्य दरवाजे के आसपास की दीवारों पर रंग-रोगन करते रहे और हमेशा साफ सफाई रखें। ऐसा करना भी मां-लक्ष्मी को आपके पास आकर्षित करता है।
घर में सप्ताह में कम से कम एक बार गूगल का धुआं जरूर करें। ऐसा करने से नकारात्मकता मिटती है। आप हफ्ते में दो दिन भी गूगल का धुआं कर सकते है।
घर के नजदीक बोरिंग या नाला है तो ऐसी स्थिति में भगवान गणेश की तस्वीर को उत्तर पूर्वी दीवार पर लगाएं। गणेश जी को विघ्नहर्ता माना गया है।
अगर कड़ी मेहनत के बावजूद आय में बढ़ोतरी नहीं हो पा रही है तो शयन कक्ष या घर की चारदीवारी के अंदर बाएं कोने में भारी चीज या ठोस सामान रखें।
तिजोरी या धन रखने के स्थान के पास एक दर्पण इस प्रकार लगाएं, जिसमें उसका प्रतिबिंब बन रहा हो। यह संचित धन को बढ़ाने का काम करता है।
जब भी आप साफ सुथरे किचन में तवे पर रोटी बनाने की शुरुआत कर रहे हो, तो सेंकने के पूर्व दूध के छींटे मारना शुभ होता है।