धूप से डैमेज हुए बालों को ऐसे बनाएं शाइनी


By Sahil21, Jul 2023 04:21 PMnaidunia.com

धूप का प्रभाव

गर्मियों के दिनों में धूप का प्रभाव चेहरे के अलावा बालों पर भी पड़ता है। स्किन को प्रोटेक्ट करने के लिए आप सनस्क्रीन का प्रयोग करते हैं। आइए जान लेते हैं हेयर डैमेज कंट्रोल कैसे करना है।

हेयर

गर्मियों के दिनों में हेयर डैमेज कंट्रोल करना काफी मुश्किल हो जाता है। हालांकि, आप कुछ बातों का ध्यान रखकर बालों को आसानी से शाइनी रखा जा सकता है।

बालों की करें चंपी

धूप से बालों की नमी खत्म हो जाती है। ऐसे में हेयर को नरिशमेंट की काफी ज्यादा जरूरत होती है। इसके लिए आपको बालों में गुनगुना नारियल या जैतून का तेल लगाना होगा।

शैंपू करें

गर्मी की वजह से बालों की चमक कम हो जाती है। हिट डैमेज के प्रभाव से खुद को बचाने के लिए हार्ड शैंपू का इस्तेमाल करने से बचने की जरूरत होती है।

हेयर मास्क

गर्मियों के दिनों में हेयर मास्क अप्लाई करना भी बेहद जरूरी होता है। इसकी मदद से बाल मजबूत और मुलायम हो जाते हैं। इसके अलावा डैमेज कंट्रोल भी होता है।

बालों को करें कवर

धूप में बाहर निकलते समय बालों को कवर करना काफी जरूरी होता है। ऐसा करने से बालों को हवा नहीं लगती है और हीट के असर से भी बालों का बचाव होता है।

चाय के पानी से धोएं बाल

अगर आपके बाल काफी ज्यादा डैमेज हो गए हैं तो आपको चाय के पानी से उन्हें धोना चाहिए। इसके बाद बालों को साधारण पानी से धो लें।

नेचुरल प्रोडक्ट का करें इस्तेमाल

बाजार में बालों की देखभाल से जुड़े काफी प्रोडक्ट देखने को मिलते हैं। लेकिन आपको नेचुरल प्रोडक्ट का इस्तेमाल ही करना चाहिए।

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

ये मसाले दिलाएंगे झड़ते बालों की समस्या से छुटकारा