कम उम्र में बेहद पॉपुलर हुए ये सितारे


By Prakhar Pandey17, Jul 2023 01:10 PMnaidunia.com

सितारे

बॉलीवुड में नए सितारों के डेब्यू की खबरें तो आप आए दिन सुनते ही होंगे। आज हम आपको बताने वाले हैं ऐसे सितारों के बारे में जिन्होनें कम उम्र में ही काफी प्रसिद्धि हासिल की।

सना सईद

1998 में आई फिल्म कुछ कुछ होता है में सना सईद चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में नजर आई थी। बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट सना के इस किरदार को भी लोगों ने काफी पसंद किया था।

आमिर खान

आमिर खान ने 1973 में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नासिर हुसैन की फिल्म ‘यादों की बारात’ में काम किया था। इस फिल्म के साथ ही आमिर का फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू हो गया था।

कमल हासन

कमल हासन ने भी अपने फिल्म सफर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी। तमिल फिल्म कलाथुर कन्नम्मा में एक्टर ने एक बच्चे का किरदार निभाया था।

ऋतिक रोशन

अपने शानदार फिजिक और लुक्स से अपने फैंस के बीच छाए रहने वाले ऋतिक को आज हर कोई जानता है। ऋतिक ने 1986 में भगवान दादा फिल्म में रजनीकांत के गोद लिए बच्चे का किरदार निभाया था।

शाहिद कपूर

2003 में इश्क विश्क फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाले शाहिद कपूर ने भी बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपना करियर शुरू किया था। शाहिद आर्यन बैंड की म्यूजिक वीडियो में नजर आए थे।

उर्मिला मातोंडकर

कलाकार और राजनेता उर्मिला मातोंडकर ने भी अपने करियर की शुरुआत 1980 में श्याम बेनेगल की फिल्म कलयुग से की थी। एक्ट्रेस के किरदार को काफी पसंद किया गया था।

तारा सुतारिया

तारा सुतारिया भी इस लिस्ट में शामिल हैं। एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत डिज्नी इंडिया के बिग बड़ा बूम शो से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी।

एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

भूमि पेडनेकर के 10 हॉट डीप नेक लुक