Abdu Rozik: फटा जूता पहनकर मुंबई की सड़कों पर निकल पड़े अब्दु रोजिक
By Ekta Sharma2022-12-27, 15:05 ISTnaidunia.com
स्पाॅट हुए अब्दु रोजिक
बिग बॉस 16 से निकलने के बाद अब्दु रोजिक मीडिया से स्पाॅट होते रहते हैं। हाल ही में वे मुंबई की सड़कों पर पैपराजी से स्पाॅट हुए।
फटा जूता पहन आए नजर
वहीं अब अब्दु की कुछ फोटोज सामने आई हैं। इन फोटोज में अब्दु को फटा जूता और मिट्टी में लिपटे कपड़ों में देखा जा सकता है।
शूटिंग करते आए नजर
दरअसल वायरल हो रही अब्दु की इन तस्वीरों में वे अपने नए गाने की शूटिंग करते नजर आ रहे हैं। अब्दु का नया गाना प्यार जल्द ही रिलीज होने वाला है।
अब्दु का अपकमिंग सॉन्ग
अब्दु का ये गाना टूटे दिल के बारे में होगा। इसी गाने की शूटिंग के लिए अब्दु रोजिक बिग बॉस से बाहर आए थे। अब्दु की इन फोटोज देखकर लग रहा है कि ये गाना काफी इमोशनल होने वाला है।
अब्दु के प्रोजेक्ट्स
बिग बॉस के बाहर आने के बाद से ही अब्दु काफी बिजी चल रहे हैं। वे अपने कई आने वाले प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं। उनके एक वीडियो में वे जाॅनी लीवर के साथ मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं।
Vivah Muhurt in 2023: नए साल में शादी के लिए हैं 59 शुभ मुहूर्त