2024 में इस दिन बन रहा है अभिजीत मुहूर्त, जानें तिथि और तारीख


By Prakhar Pandey01, Jan 2024 10:45 AMnaidunia.com

विभिन्न कार्यों में सफलता

विभिन्न कार्यों में सफलता के लिए अभिजीत मुहूर्त को शुभ माना गया है। आइए जानते है साल 2024 में कब पड़ रहा है अभिजीत मुहूर्त?

क्या होता है अभिजीत मुहूर्त?

सूर्योदय से सूर्यास्त तक 15 और 15 मुहूर्तों को सूर्यास्त से अगले दिन के सूर्योदय में विभाजित किया गया है। इ 15 मुहूर्तों के मध्य भाग को अभिजीत मुहूर्त कहते है।

जनवरी, फरवरी और मार्च

12 जनवरी को सुबह 09.55 मिनट से दोपहर 04.44 बजे तक, 8 फरवरी को रात 08.52 से 9 फरवरी सुबह 03.40 बजे तक और मार्च में 7 तारीख को सुबह 07.34 मिनट से दोपहर 02.30 बजे तक अभिजीत मुहूर्त रहेगा।

अप्रैल का माह

3 अप्रैल को दोपहर 4 बजकर 6 मिनट से रात 11.18 तक, 30 अप्रैल को रात 10.20 मिनट से 1 मई सुबह 5 बजकर 42 मिनट तक अभिजीत मुहूर्त रहने वाला है।

मई और जून

मई के माह में 28 तारीख को 3.45 मिनट से सुबह 11 बजकर 6 मिनट तक, 24 जून को सुबह 10 बजकर 13 मिनट से शाम 5 बजकर 25 बजे तक अभिजीत मुहूर्त होगा।

जुलाई और अगस्त

21 जुलाई शाम 6 बजकर 40 मिनट से 22 जुलाई रात 1.43 बजे तक, और 18 अगस्त को सुबह 4.41 से सुबह 11.43 बजे तक मुहूर्त रहेगा।

सितंबर और अक्टूबर

14 सितंबर को दोपहर 2 बजकर 52 मिनट से रात 10.03 बजे तक और 11 अक्टूबर को रात 11 बजकर 33 मिनट से 12 अक्टूबर को सुबह 6 बजकर 59 तक यह शुभ मुहूर्त रहने वाला है।

नवंबर और दिसंबर

8 नवंबर सुबह 6 बजकर 2 मिनट से दोपहर 1 बजकर 39 बजे तक, वहीं 5 दिसंबर को सुबह 11 बजकर 25 मिनट से शाम से 7 बजकर 3 तक है।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

घर से तुरंत निकाल दें ये चीजें, 2024 में आएगी खुशहाली