फिल्म टाइगर 3 के साथ एक बार फिर सलमान खान बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने आ रहे हैं। इस मूवी के चर्चे चारों ओर हो रहे हैं।
टाइगर 3 के ट्रेलर में सलमान खान और कैटरीना कैफ दमदार एक्शन में दिखे थे। जिससे बाद से फैंस इस फिल्म का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं।
अब सलमान की फिल्म टाइगर 3 को लेकर डायरेक्टर मनीष शर्मा ने जो खुलासे किए हैं उसके बाद फैंस की बेसब्री और बढ़ने वाली है।
निर्देशक मनीष शर्मा ने यह बताया कि फिल्म की पेस काफी तेज होने वाली है और इसमें एक्शन का लेवल ऊंचा भी होगा।
मनीष ने यह भी बताया कि फिल्म टाइगर 3 में 12 ऐसे दमदार एक्शन सीक्वेंस हैं, जिन्हें देख दर्शक कुर्सी से हिलेंगे नहीं।
मनीष ने यह भी बताया कि फिल्म टाइगर 3 में 12 ऐसे दमदार एक्शन सीक्वेंस हैं, जिन्हें देख दर्शक कुर्सी से हिलेंगे नहीं।
निर्देशक ने कहा कि सलमान और कैटरीना के इन एक्शन सीक्वेंस को आईमैक्स की स्क्रीन पर देखने का अनुभव कुछ अलग ही होने वाला है।
टाइगर 3 इस दिवाली के अवसर पर 12 नवंबर को रिलीज होने वाली है। मेकर्स फिल्म को संडे के दिन रिलीज कर रहे हैं।
लंबे समय के बाद सलमान खान की एक्शन मूवी रिलीज होने वाली है। जिसे देखने के बाद दर्शकों को काफी मजा आने वाला है।