बॉलीवुड की दुनिया में ज्यादातर अभिनेता अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत चुके हैं। कुछ सेलेब्स की दीवानगी तो फैंस के सिर चढ़कर बोलती है।
फिल्म इंडस्ट्री में कुछ एक्टर ऐसे हैं, जिन्होंने अपने पिता के प्रोफेशन से हटकर एक्टिंग की दुनिया में अपनी पहचान बनाई है।
रणवीर सिंह ने फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिंग की बदौलत अपनी पहचान कायम की है। रणवीर के पिता जगजीत सिंह एक बड़े बिजनेसमैन है, लेकिन रणवीर ने एक्टिंग में अपना करियर बनाया है।
रितेश देशमुख का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। रितेश के दिवंगत पिता विलासराव देशमुख महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रह चुके हैं, लेकिन उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में अपना करियर बनाया है।
एक्टर सैफ अली खान ने भी अपने पिता के प्रोफेशन से अलग करियर बनाया है। सैफ के पिता मंसूर अली पटौदी भारतीय क्रिकेट टीम के लोकप्रिय खिलाड़ी थे।
बॉलीवुड अभिनेता और नेहा धूपिया के पति अंगद बेदी ने भी एक्टिंग में अपना करियर बनाया है। हालांकि, उनके पिता बिशन सिंह बेदी इंडियन क्रिकेट टीम के खिलाड़ी थे।
बॉलीवुड के हैंडसम हंक कार्तिक आर्यन ने भी अपने पिता के प्रोफेशन से अलग करियर बनाया है। बता दें कि कार्तिक के पिता डॉक्टर है, लेकिन एक्टर ने एक्टिंग की राह चुनी।
एक्टर आयुष्मान खुराना का नाम बॉलीवुड के टॉप अभिनेता की लिस्ट में शामिल है। आयुष्मान के पिता एक मशहूर एस्ट्रोलॉजर है, लेकिन उन्होंने अपने पिता के प्रोफेशन में करियर नहीं बनाया।