16 अगस्त से पहले किया ये काम, तो हो जाएंगे मालामाल


By Kushagra Valuskar03, Aug 2023 07:36 PMnaidunia.com

अधिक मास

अधिक मास की शुरुआत 18 जुलाई से हो चुकी है। 16 अगस्त तक ये माह रहेगा।

देव लक्ष्मी

इस माह में किए गए ज्योतिष उपाय देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करते हैं। इस महीने में आने वाली एकादशी का भी विशेष महत्व है।

पीपल

अधिकमास एकादशी के दिन पीपल के वृक्ष में जल अर्पित करें। शाम के समय दीपक लगाएं।

उपाय

अधिकमास में किए गए उपाय से धन की कमी दूर होने लगती है। साथ ही व्यक्ति को आर्थिक लाभ होता है।

स्नान

इस माह में तीर्थ स्थल पर पवित्र नदी में स्नान करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है।

ध्वज

अगर घर में क्लेश रहता है तो अधिकमास में किसी मंदिर में जाकर ध्वज का दान करें। इससे लाभ होगा।

दीप दान

साथ ही दीप दान भी करें। इससे मानसिक, शारीरिक और आर्थिक संकट दूर होता है।

दान

इस माह में सुहाग की सामग्री, अन्न और कपड़े का दान करना शुभ माना जाता है। इससे दरिद्रता से मुक्ति मिलती है।

दरवाजे पर लटकी यह 1 चीज घर में लाती है बरकत