अधिक मास की शुरुआत 18 जुलाई से हो चुकी है। 16 अगस्त तक ये माह रहेगा।
इस माह में किए गए ज्योतिष उपाय देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करते हैं। इस महीने में आने वाली एकादशी का भी विशेष महत्व है।
अधिकमास एकादशी के दिन पीपल के वृक्ष में जल अर्पित करें। शाम के समय दीपक लगाएं।
अधिकमास में किए गए उपाय से धन की कमी दूर होने लगती है। साथ ही व्यक्ति को आर्थिक लाभ होता है।
इस माह में तीर्थ स्थल पर पवित्र नदी में स्नान करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है।
अगर घर में क्लेश रहता है तो अधिकमास में किसी मंदिर में जाकर ध्वज का दान करें। इससे लाभ होगा।
साथ ही दीप दान भी करें। इससे मानसिक, शारीरिक और आर्थिक संकट दूर होता है।
इस माह में सुहाग की सामग्री, अन्न और कपड़े का दान करना शुभ माना जाता है। इससे दरिद्रता से मुक्ति मिलती है।