हर लुक में बवाल दिखती है सोनल चौहान


By Prakhar Pandey21, Jun 2023 03:41 PMnaidunia.com

शानदार लुक्स

आदिपुरुष में रावण की पत्नी मंदोदरी का किरदार निभाने वाली सोनल चौहान सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती है। आइए देखते है एक्ट्रेस के शानदार लुक्स।

ऑफ शोल्डर ड्रेस

पिंक कलर के ऑफ शोल्डर ड्रेस और ब्लैक स्कर्ट में सोनल बेहद सिजलिंग अंदाज में नजर आ रही है। स्ट्रेट हेयर स्टाइल में मिनिमल मेकअप लगाए हुए एक्ट्रेस बेहद किलर लग रही है।

सादगी भरा अंदाज

रेड कलर के सूट में सोनल कानों में झुमका पहने बेहद सादगी भरे अंदाज में पोज देती हुई देखी जा सकती हैं। मिनिमल मेकअप में एक्ट्रेस बेहद प्यारी लग रही है।

डीप नेक ड्रेस

ब्लैक कलर की डीप नेक ड्रेस में एक्ट्रेस हॉट लग रही है। सटल मेकअप लगाए वेवी हेयर स्टाइल में सोनल बेहद स्टनिंग लग रही है।

थाई हाई स्लिट ड्रेस

गोल्डन कलर की ऑफ शोल्डर सेक्विन ड्रेस में डीवा बेहद स्लेइंग पोज देती देखी जा सकती है। रेड नेल पेंट लगाए और सटल मेकअप किए हुए डीवा बेहद प्यारी लग रही है।

लहंगे में कयामत

व्हाइट कलर के फ्लोरल प्रिंटेड लहंगे और डीप नेक प्रिंटेड ब्लाउज में एक्ट्रेस बेहद कातिलाना अदाएं देती नजर आ रही हैं। सटल मेकअप लगाए सिंपल हेयर स्टाइल में एक्ट्रेस बेहद सुंदर लग रही हैं।

शरारा सेट

पीच कलर के रफल शरारा सूट में एक्ट्रेस कयामत ढाती नजर आ रही है। कानों में झुमका पहने और सटल मेकअप लगाए हुए बेहद प्रिटी लग रही है।

सिल्वर ड्रेस

सिल्वर कलर की डीप नेक ऑफ शोल्डर ड्रेस में डीवा बेहद सिजलिंग लुक देती नजर आ रही है। गले में नेकलेस और पैरों में हील्स पहने बेहद शानदार लग रही है।

फैशन और एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

जाह्नवी कपूर की 4 अपकमिंग फिल्में