16 जून को रिलीज हुई आदिपुरुष को लेकर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। आज हम आपको बताएंगे कि आदिपुरुष फिल्म के साथ ऐसा क्या हो रहा हैं जो अब तक किसी फिल्म के साथ नहीं हुआ है।
भारत में फिल्मों को लेकर पिछले काफी समय से ढेरों विवाद देखने को मिलने लगे है। लेकिन आदिपुरुष फिल्म में मामला धर्म और आस्था से जुड़ा होने के चलते यह विवाद ठंडा होने का नाम नहीं ले रहा है।
आदिपुरुष एक मायथोलॉजिक एक्शन फिल्म है। मूवी में कई ऐसे डॉयलॉग और सीन्स है जिसके चलते काफी विवाद हुआ था। हालांकि मेकर्स ने विरोध के चलते कई डायलॉग में संशोधन कर लिया है।
फिल्म में डायलॉग लिखने वाले मनोज मुंतशिर शुक्ला ने टीवी चैनल्स पर कई ऐसे विवादित बयान दिए जिसके बाद मूवी का और ज्यादा विरोध होने लगा।
एआईसीडब्ल्यूए यानी ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने अपनी स्थापना से लेकर आज तक किसी भी फिल्म को बैन करने की मांग नहीं की है। एआईसीडब्ल्यूए आदिपुरुष को बैन करने की मांग कर रही है।
एआईसीडब्ल्यूए ने आदिपुरुष को बैन करने के साथ-साथ मेकर्स के खिलाफ एफआईआर करने तक की मांग की है।
प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में एआईसीडब्ल्यूए ने फिल्म को एक वीडियो गेम बताया है। साथ ही फिल्म को थियेटर में बैन करने के साथ-साथ ओटीटी पर भी रिलीज होने से रोकने की बात कही है।
इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने आदिपुरुष मामले की सुनवाई करते हुए मेकर्स से पूछा कि ‘क्या आपने देशवासियों को बेवकूफ समझा है’। कोर्ट ने मेकर्स को इस फिल्म के मुद्दे पर कड़ी फटकार लगाई है।