आदिपुरुष के इन डायलॉग्स ने मचाया बवाल


By Arbaaj17, Jun 2023 06:37 PMnaidunia.com

आदिपुरुष

इन दिनों बॉलीवुड फिल्म ‘आदिपुरुष’  सोशल मीडिया से लेकर सिनेमाघरों तक चर्चाओं में बनी हुई है। ये फिल्म रिलीज होने से पहले ही विवादों में रही थी।

डायलॉग

आदिपुरुष फिल्म रिलीज होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर अपने डायलॉग्स को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। आइए इस फिल्म के डायलॉग्स को देखते हैं।

हनुमान

भगवान हनुमान जब लंका से लौट कर आते है- बोल दिया,जो हमारी बहनों को हाथ लगाएंगे, उनकी लंका लगा देंगे।

राक्षस

फिल्म में एक राक्षस हनुमान जी से कहता है- ये लंका क्या तेरी बुआ का बगीचा है, जो हवा खाने चला आया।

इंद्रजीत

लक्ष्मण पर इंद्रजीत वार करते हुए कहता है-मेरे एक सपोले ने तुम्हारे इस शेष नाग को लंबा कर दिया। अभी तो पूरा पिटारा भरा पड़ा है।

विभीषण

फिल्म में एक संवाद के दौरान विभीषण रावण से कहता है-भैया आप अपने काल के लिए कालीन बिछा रहे हैं।

मनोरंजन की और खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

इन एक्ट्रेसेस की फिटनेस का राज हैं ये योगासन